Punjab News: पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के लिए जल्द ही एक नीति लाएगी.  आधिकारिक बयान के मुताबिक, मंत्री बलबीर सिंह ने विभिन्न स्वास्थ्य कर्मचारी संघों के साथ हुई एक बैठक की अध्यक्षता करने के दौरान यह घोषणा की. मंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों को बीमा ‘कवरेज’ मुहैया करेगी.


14,417 संविदा कर्मचारियों को पहले किया गया नियमित
बीते फरवरी माह में पंजाब कैबिनेट की बैठक में सीएम भगवंत मान ने 14,417 संविदा कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने की मंजूरी दी थी. उन कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित किया गया था जिन्होंने 10 साल की सेवा पूरी कर ली थी. इससे पहले 13 हजार अन्य कर्मचारियों की सेवाओं को पहले भी नियमित किया गया था. ग्रुप सी और डी के पदों पर नियुक्तियां पहले अनुबंध या अस्थायी आधार पर की गई थीं.


बीते साल सरकार क्षेत्र में हुई थी 25,353 नई भर्तियां
पंजाब सरकार पिछले लगभग दो दशकों से संविदा के आधार पर भर्ती हुए लोगों को नियमित करने का काम कर रही है. पिछले साल सरकारी क्षेत्र में 25,353 नई भर्तियां की गईं. पिछले साल शिक्षा विभाग में 8700 संविदा, अस्थायी कर्मचारियों की सेवाएं को  नियमित किया गया था. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने अपने चुनावी अभियान के दौरान वादा किया था. लोगों के लिए रोजगार की व्यवस्था करना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में होगा. इसके बाद मार्च 2022 में मार्च 2022 में 35 हजार संविदाकर्मियों की नौकरी पक्की करने का ऐलान किया गया था. 


AAP को मिली थी बड़ी जीत
आपको बता दें कि पंजाब के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत मिली थी. पार्टी को 117 में से 92 सीटों पर जीत मिली थी. आम आदमी पार्टी अपने कई चुनावी वादों की वजह से सत्ता में आई थी, उसमें से एक बड़ा वादा संविदा पर लगे कर्मचारियों को पक्का करना भी था.


यह भी पढ़ें: Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा में 44 तो पंजाब में 43 पार पहुंचा पारा, IMD ने बारिश के साथ तूफान का अलर्ट किया जारी