Amritpal Singh Arrest Operation: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस लगभग 15 दिन बीत जाने के बाद भी खोज नहीं पाई है. इसी बीच अमृतपाल की तरफ जारी किए गए वीडियो पंजाब पुलिस के लिए चुनौती बने हुए है. पुलिस लगातार जांच में जुटी है कि वीडियो कहा बनाए गए है और कैसे उन्हें वायरल किया गया है. हमारी सहयोगी वेबसाइट एबीपी सांझा के अनुसार, पंजाब पुलिस ने अब इन वीडियो की सत्यता की जांच के लिए केंद्रीय एजेंसियों से मदद मांगी है. 


पंजाब पुलिस ने केंद्र से मांगी मदद


आपको बता दें कि 29 और 30 मार्च को भगोड़े अमृतपाल की तरफ से दो वीडियो जारी किए गए थे. पंजाब पुलिस की साइबर सेल ने जब इन वीडियो की जांच की तो पाया था कि ये वीडियो इंटरनेट पर दुबई, कनाडा, यूके, यूएसए, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों से अपलोड किए गए हैं. सूत्रों का कहना है कि अब इन वीडियोज की जांच के लिए पंजाब पुलिस ने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की मदद मांगी है. पंजाब पुलिस लगातार केंद्र से समन्वय कर इसके बारे में पूरी जानकारी जुटा रही है. वीडियो के आईपी और पते केंद्रीय एजेंसियों को भी दिए गए है. 


धार्मिक कैंप में छुपे होने की आशंका


पंजाब पुलिस भगोड़े अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब के लगभग हर जिले में छापेमारी कर उसकी तलाश कर रही है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने अमृतपाल के किसी धार्मिक कैंप में छिपे होने की आशंका जताई है. अमृतपाल के दूसरे वीडियो के लास्ट में किसी कीर्तन की भी आवाज सुनाई दे हही है. इसके बाद पंजाब के धार्मिक कैंपों पर नजर रखी जा रही है. इन कैंपों पर चौकसी भी बढ़ा दी गई है. सूत्रों का कहना है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अमृतपाल के एक सहयोगी के मोबाइल से ही ये वीडियो बनाया गया था. जिसे 29 और 30 मार्च को जारी किया गया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है कि वीडियो कहा पर बनाए गए है. 


यह भी पढ़ें:


Punjab Govt School: पंजाब के सरकारी स्कूलों में पहली बार मनाई गई ‘ग्रेजुएशन सेरेमनी’, शिक्षा मंत्री ने शेयर की तस्वीरें