Punjab News: पंजाब के किसानों को लेकर भगवंत मान की सरकार ने बहुत बड़ा फैसला किया है. पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने एलान किया है कि राज्य में अब मूंग की दाल की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर होगी. पंजाब सरकार के इस फैसले के बाद राज्य के किसान अब साल में दो नहीं बल्कि तीन फसलों का लाभ ले सकते हैं.


पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बयान जारी कर कहा, ''मूंग की फसल 55 दिन के अंदर तैयार हो जाती है. हमारे पास टाइम है. अगर 15 मई तक मूंग की फसल तैयार हो जाएगी और 10 जुलाई तक वो तैयार हो जाएगी. उसके बाद किसान धान की 126 और बासमती की फसल उगा सकता है.''


भगवंत मान ने आगे कहा, ''हम मूंग की फसल पर एमएसपी का एलान करते हैं. आपकी जितनी भी मूंग की फसल होगी हम उसको एमएसपी पर खरीदेंगे. अगर आप मूंग उगाना चाहते हैं तो जरूर उगाए. लेकिन उसके बाद धान की 126 और बासमती की फसल को अपने खेत में उगाएंगे.''


किसानों को मिला एमएसपी पर खरीद का भरोसा


पंजाब में पहली बार मूंग की फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद का भरोसा सरकार की ओर से किसानों को दिया गया है. गेंहू की फसल निकालने के कुछ दिन बाद किसान अपने खेतों में मूंग की फसल बो सकते हैं. पंजाब सरकार की इस पहल के चलते किसानों को साल में दो की बजाए तीन फसल का लाभ लेने का मौका मिलेगा.


बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने किसानों की आय बढ़ाने का वादा किया था. भगवंत मान की सरकार की इस पहल को उसी वादे के साथ जोड़कर देखा जा सकता है. 


Himachal Pradesh Election: कांग्रेस ने किया एकजुटता का प्रदर्शन, प्रतिभा सिंह से हैं पार्टी को उम्मीदें