Chandigarh News: पंजाब मंत्रीमंडल ने बेमौसम बारिश जैसे खराब मौसम के कारण फसल को हुए नुकसान को देखते हुए केंद्र से गेहूं खरीद के नियमों में ढील देने का आग्रह किया है. एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया कि इस आशय का फैसला यहां मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई मंत्रीमंडल की बैठक में किया गया. मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार से बिना किसी मूल्य कटौती के मानदंडों में उचित छूट देने का अनुरोध किया है. इसमें कहा गया है कि बारिश और तेज हवाओं के कारण किसानों को फसल का काफी नुकसान हुआ है. 


गेहूं खरीद को लेकर मानकों में ढील देने का आग्रह
विज्ञप्ति में कहा गया है कि गेहूं की फसल के पकने के समय इस तरह की बारिश से खड़ी फसल को काफी नुकसान होता है और जलभराव के कारण गेहूं के दानों की गुणवत्ता भी प्रभावित होती है. इससे चमक खत्म होती है और दानों में कालापन आता है. इसीलिए, मंत्रिमंडल ने आग्रह किया कि क्षतिग्रस्त, थोड़ा क्षतिग्रस्त, सिकुड़ा हुआ और टूटा हुआ अनाज, चमक तथा नमी के संबंध में गेहूं के निर्धारित मानदंडों में ढील दी जानी चाहिए. मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार से प्रभावित किसानों को मुआवजे की राशि में संशोधन करने का भी आग्रह किया है. 


राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी लिखा था पत्र
वहीं आपको बता दें कि राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने फसलों के नुकसान को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को पत्र लिखा था. पत्र के जरिए उन्होंने पंजाब को विशेष पैकेज देने की मांग की थी. चड्ढा ने अपने पत्र के माध्यम से कहा था कि पंजाब में बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. पंजाब की करीब 14 लाख हेक्टेयर फसल बर्बाद हो चुकी है. ऐसे में किसानों को मदद की जरूरत है, उन्हें तुरन्त मुआवजा दिया जाना चाहिए. वहीं पंजाब सरकार पहले ही किसानों को 15 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजे का ऐलान कर चुकी है.


यह भी पढ़ें: Jind News: बहला-फुसलाकर 15 वर्षीय नाबालिग से किया दुष्कर्म, आरोपी को कोर्ट ने सुनाई ये सजा