Punjab Power Bill News: पंजाब की भगवंत मान (Bhagwant Mann) की सरकार ने राज्य के लोगों को लिए बड़ा फैसला लिया. ये फैसला बकाया बिजली बिल को से जुड़ा हुआ है. पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार ने सभी घरेलू ग्राहकों के दिसंबर, 2021 तक के बकाया बिजली बिल को माफ कर दिया है. मंत्री ने आधिकारिक बयान में कहा कि बिजली कंपनी पंजाब राज्य बिजली निगम लि. (पीएसपीसीएल) ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी की है. घरेलू ग्राहकों के दिसंबर, 2021 तक के सभी लंबित बिल और जिनका भुगतान 30 जून, 2022 तक नहीं किया गया है, उसे माफ कर दिया गया है.


जो कनेक्शन काटे घए उन्हें चालू करना संभव नहीं- मंत्री


राज्य सरकार ने पहले ही 31 दिसंबर, 2021 तक घरेलू उपभोक्ताओं के लंबित बिजली बिल माफ करने की घोषणा की थी. मंत्री ने कहा, ‘‘जो बिजली कनेक्शन काटे गये हैं, उन्हें चालू करना संभव नहीं है. आवेदक के अनुरोध पर पीएसपीसीएल उसे फिर से जारी करेगी.’’ उन्होंने कहा कि नये कनेक्शन पर जो शुल्क आएगा, उसका भुगतान पंजाब सरकार पीएसपीसीएल को करेगी. यह शुल्क उपभोक्ताओं को देना होता है. मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार जुलाई से सभी पात्र परिवारों को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली दे रही है.






इन कंज्यूमर्स को नहीं मिलेगा लाभ


दूसरे सभी उपभोक्ता जैसे सरकारी अस्पताल, डिस्पेंसरी, पूजा स्थल, सरकारी खेल संस्थान, सैन्य विश्राम गृह, सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान और छात्रावास आदि इस माफी योजना के तहत कवर नहीं होंगे.


Haryana Politics: बीजेपी में शामिल होने के बाद कुलदीप बिश्नोई की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'कांग्रेस को मुकाबला करना है तो फिर से...'


Punjab News: राघव चड्ढा ने वित्तमंत्री सीतारमण से की मुलाकात, सरायों पर लगे GST को वापस लेने की मांग की