चंडीगढ़: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से नित नए फैसले लिए जा रहे हैं और चुनावी वादे भी पूरे किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने बुधवार को पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी घोषणा की. दरअसल सीएम भगवंत मान ने कहा है कि ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने पंजाब पुलिस के 23,000 से अधिक अधिकारियों और कर्मियों को ऑनलाइन तरीके से संबोधित करते हुए यह घोषणा की.


सीएम ने पुलिस से अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने के लिए कहा


वहीं एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने राज्य की पुलिस को  मादक पदार्थ, आतंकवाद, अवैध खनन, भ्रष्टाचार के साथ-साथ अपराधियों के खिलाफ कतई सहन नहीं करने (जीरो टॉलरेंस) की नीति अपनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने पुलिस से राज्य में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और बिना किसी पूर्वाग्रह के कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा.


पुलिस कल्याण कोष को 15 करोड़ रुपये करने की घोषणा की


पंजाब पुलिस के कल्याण के लिए एक अन्य निर्णय में, मान ने इस वित्तीय वर्ष से पुलिस कल्याण कोष को 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 15 करोड़ रुपये करने की घोषणा की. विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को पंजाब पुलिस को देश में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए अपने बेहतर प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया. 


ये भी पढ़ें


Sanyukt Kisan Morcha ने सीएम भगवंत मान को निशाने पर लिया, सिर्फ घोषनाएं करने का लगाया आरोप


Petrol Diesel Price Today: देश के तमाम राज्यों में आज पेट्रोल- डीजल पर कितने रुपये बढ़े? चेक करें अपने राज्य की ताजा कीमत