Punjab: मिट्टी के घरों में रहने वालों को पक्का मकान बनाकर देगी पंजाब सरकार, CM भगवंत मान ने किया ऐलान
सीएम भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार हर वर्ग की सरकार है. हम सब आपके साथ अपने दुख-सुख बांटते हैं. उन्होंने गरीबों को पक्की छत देने का वादा किया, साथ ही केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक सभा के दौरान कहा कि जितने भी परिवारों के टूटे हुए घर या छप्पर है उन्हें पक्का मकान बनाकर दिया जाएगा. सीएम मान ने कहा कि हमारी सरकार पंजाब के हर वर्ग की सरकार है. हम सब आपके साथ अपने दुख-सुख बांटते हैं. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान जनता से कहा कि अब वो नेताओं के सामने हाथ जोड़ना छोड़ दें, मैं अपने आगे हाथ जुड़वाने वाला नहीं बल्कि सर पर हाथ रखवाने वाला हूं.
सीएम मान ने सभा में मौजूद महिलाओं से कहा कि वो घर को संभालती है उन्हें घर में आने वाली समस्याओं के बारे में पता है कि जिन भी महिलाओं के घर टूटे हुए है वो अपने इलाके के एसडीएम और बीडीपीओं को इसकी शिकायत दें. उसके घरों की टूट-फूट को ठीक कर पक्के लेटर की छत लगाई जाएगी.
ਜਿੰਨਾ ਪਰਿਵਾਰਾਂ ਦੇ ਘਰ ਬਾਲਿਆਂ ਵਾਲੀਆਂ ਛੱਤਾਂ ਨੇ ਜਾਂ ਡਿੱਗਣ ਵਾਲੀਆਂ ਨੇ, ਉਹਨਾਂ ਨੂੰ ਅਸੀਂ ਪੱਕੇ ਘਰ ਬਣਾ ਕੇ ਦੇਵਾਂਗੇ…ਸਾਡੀ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਹਰ ਵਰਗ ਦੀ ਸਰਕਾਰ ਹੈ…ਤੁਹਾਡੇ ਤੇ ਸਾਡੇ ਦੁੱਖ-ਸੁੱਖ ਸਾਰੇ ਸਾਂਝੇ ਨੇ… pic.twitter.com/xTRGiZgRfn
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) April 12, 2023
केंद्र से मिन्नतें नहीं करेगी पंजाब सरकार
वहीं संगरूर के निहालगढ़ में स्वतंत्रता सेनानी तेजा सिंह स्वतंत्र की प्रतिमा से अनावरण कार्यक्रम के दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा कि अब बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान को लेकर मुआवजे के लिए पंजाब सरकार केंद्र सरकार से मिन्नतें नहीं करेगी. बल्कि खराब हुई गेहूं की फसल की खरीद पर केंद्र सरकार की तरफ से की गई मूल्य में कटौती से किसानों के नुकसान की भरपाई पंजाब सरकार करेगी. सीएम मान ने कहा जब केंद्र सरकार राष्ट्रीय अनाज भंडारण के लिए गेहूं की मांग करेगी तब वो उनसे किसानों के हित में मुआवजे की मांग करेंगे.
सीएम मान ने केंद्र सरकार पर आरोप
सीएम मान ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कठिन समय में किसानों का हाथ नहीं थामा है. बल्कि गेहूं के दाने के सिकुड़ने और टूटे दानों की वजह से मूल्य में कटौती करके किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है.