पंजाब सरकार हलवारा एयरपोर्ट का नाम शहीद करतार सिंह के नाम पर रखने का प्रस्ताव केंद्र को भेजगी. इसकी घोषणा मंगलवार को पंजाब के परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राज वारिंग ने की. उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि पंजाब सरकार जल्द देश के महान क्रांतिकारी को श्रद्धाजंलि के रूप में शहीद करतार सिंह सराभा के नाम पर हलवारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम रखने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेगी.


करतार सिंह के शहादत दिवस पर किया एलान


शहीद करतार सिंह साराभा के 106वें शहादत दिवस कार्यक्रम में उनके गांव पहुंचे कैबिनेट मंत्री अमरिंदर सिंह राज वारिंग ने राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता की और कहा कि राज्य सरकार जल्द ही प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेगी.


करतार सिंह के शहादत दिवस के मौके पर पहुंचे राजा वारिंग ने कहा कि देश के सबसे युवा शहीद को श्रद्धाजंलि जिसने 19 साल के उम्र में शहादत प्राप्त की उनके लिए यह सबसे बड़ी श्रद्धाजंलि होगी.


कैप्टन संदीप सिंह संधू के प्रस्ताव पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि दाखा के नए बस स्टैंड का नाम शहीद करतार सिंह के नाम पर रखा जाएगा और इसका प्रस्ताव कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा. वहीं, लुधियाना से शहीद करतार सिंह के गांव सराभा के लिए सीधे पंजाब रोडवेड की दैनिक बस सेवा चलेगी. पंजाब के परिवहन मंत्री ने यह भी कहा कि वह देश के महानतम शहीद के पदचिन्हों पर चलने का प्रयास करेंगे औऱ शहीदों के सर्वोच्च बलिदान के लिए उनके ऋणी रहेंगे. इस राज स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री राजा वारिंग को शहीद करतार सिंह सराभा स्पोर्ट्स क्लब द्वारा सम्मानित भी किया गया.


यह भी पढ़ें:


Petrol Diesel Price: दिल्ली में यूपी, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के मुकाबले कितना महंगा है पेट्रोल-डीजल, जानिए


Punjab News: सख्ती के बावजूद पराली जलाना बंद नहीं कर रहे किसान, अब तक 67 हजार से अधिक घटनाएं दर्ज