PM Modi Security Lapse Case: पंजाब (Punjab) के फिरोजपुर (Firozpur) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सिक्योरिटी में हुई चूक मामले में रिपोर्ट पर राज्य सरकार केंद्र को 'एक्शन टेकन रिपोर्ट' दो-तीन दिन में भेज देगी. इसकी जानकारी पंजाब सरकार (Punjab Government) के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजूआ (Vijay Kumar Janjua) ने एबीपी नयूज को दी है. पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में पिटीशन डाली गई थी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने एक कमेटी बनाई थी. रिटायर्ड जस्टिस इंदु मल्होत्रा (Indu Malhotra) की अगवाई में कमेटी की रिपोर्ट आई है. कुछ पुलिस अफसरों का रोल बताया गया है कि उनका रोल ठीक नहीं था.


रिपोर्ट में सुरक्षा लैपस के बारे में लिखा गया है. इन अफसरों पर कानून के मुताबिक कारवाई की जाएगी. 8 अफसर ऐसे हैं, जिनका जिक्र उस रिपोर्ट में है. इन अफसरों को बुलाया जाएगा और अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा. बहुत जल्द इस रिपोर्ट पर कारवाई की जाएगी. एक्शन टेकन रिपोर्ट भी हम जल्द केंद्र सरकार को भेज देंगे.


रिपोर्ट में किसे ठहराया गया है जिम्मेदार?


इस रिपोर्ट में राज्य के तत्कालीन मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी, पुलिस प्रमुख एस चट्टोपाध्याय और दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों को पीएम की सुरक्षा में चूक के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था. रिपोर्ट में पंजाब पुलिस के अधिकारियों पर लापरवाही भरे रवैये का आरोप लगाया गया था. गौरतलब है कि पिछले साल 5 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला पंजाब के फिरोजपुर में एक फ्लाईओवर पर 15-20 मिनट तक फंस गया था.


पीएम मोदी का कार्यक्रम हो गया था स्थगित


फिरोजपुर में पीएम नरेंद्र मोदी के काफिले को गांव पिआरेआना में एक पुल पर किसानों की तरफ से रोका गया था. पीएम मोदी फिरोजपुर में पीजीआई के सेटेलाइट सेंटर का नींव रखने के लिए पहुंचने वाले थे, लेकिन वे इस कार्यक्रम में पहुंच नहीं पाए थे. बीजेपी की तरफ से फिरोजपुर में पीएम मोदी की रैली का भी कार्यक्रम रखा गया था. सुरक्षा में चूक के बाद कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा था.


ये भी पढ़ें- Waris Punjab De: अमृतपाल सिंह ने एक बार फिर पंजाब सरकार को दी धमकी, बोला- 'सिखों को निहत्थे...'