Punjab Government News: पंजाब पुलिस की तरफ से एक नया फरमान जारी हुआ है, जिसमें 184 पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों और अन्य नेताओं की सुरक्षा हटाने का आदेश दिया गया है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) की ओर से 20 अप्रैल को जारी एक पत्र में जानकारी दी गई है. हालांकि इस पत्र में कहा गया है कि अदालत के विशेष आदेश पर दी गई सुरक्षा को वापस नहीं लिया जाएगा. इस पत्र को पुलिस आयुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया है.
पंजाब में यह दूसरी बार हुआ है जिसमें पूर्व मंत्रियों और विधायकों से सुरक्षा वापस ली गई है. इससे पहले आप सरकार ने पंजाब में सत्ता में आते ही ठीक एक दिन बाद 11 मार्च को 122 पूर्व मंत्रियों और विधायकों की सुरक्षा वापस लेने का आदेश दिया था. जिसमें भारत भूषण आशु, मनप्रीत सिंह बादल, राज कुमार वेरका, ब्रह्म मोहिंद्रा और संगत सिंह गिलजियान सहित कई नेताओं से सुरक्षा वापस ली गई थी.
इन नेताओं की सुरक्षा होगी वापस
जिन लोगों की सुरक्षा वापस ली जानी है उनमें पूर्व मंत्री सुरजीत कुमार रखड़ा, सुच्चा सिंह छोटेपुर, जनमेजा सिंह सेखों, बीबी जागीर कौर, मदन मोहन मित्तल, तोता सिंह और गुलजार सिंह रानिके का नाम भी शामिल हो सकता है. सूत्रों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्रियों और अन्य मंत्रियों के परिवार की सुरक्षा भी वापस ले ली गई, जिनमें पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का परिवार, पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह के बेटे रणिंदर सिंह, पूर्व मंत्री आदेश प्रताप सिंह कैरों की पत्नी पुनीत कौर, पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के बेटे अर्जुन बादल की भी सुरक्षा वापस ली जाएगी.
इसके साथ ही कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह बाजवा की पत्नी चरणजीत कौर बाजवा की सुरक्षा भी वापस ली जा सकती है और पूर्व मंत्री सुखजिंदर रंधावा के बेटे उदयबीर सिंह का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है.