पंजाब के राज्यपाल बोले- सीमा पार से ड्रग सप्लाई पर सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत, पीएम मोदी से करूंगा मांग
पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने सीमा पार से ड्रग्स की सप्लाई पर सख्त रुख अख्तियार करने की मांग की है.
Punjab News: पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित और पंजाब सरकार की टसल और बढ़ गई है. राज्यपाल ने गंभीर मसलों पर राष्ट्रपति या सुप्रीम कोर्ट जाने के संकेत दिये हैं. सोमवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान पुरोहित ने कहा कि वह बॉर्डर पार से ड्रग्स सप्लाई को लेकर PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिए कहेंगे.
उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री मुझे हर डॉक्युमेंट नहीं भेज रहे भगवंत मान यह संविधान से खिलाफ कर रहे हैं क्योंकि सरकार मेरे दखल को लेकर सुप्रीम कोर्ट गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में साफ़ कहा है कि मुख्यमंत्री को दस्तावेज के साथ-साथ राज्यपाल की चिट्ठी का जवाब भी देना होगा.
राज्यपाल ने कहा- सीएम ने कहा था- गवर्नर जाओ आप अपना धंधा करो मैं आपको जवाब नहीं देता आपको. मैं तीन करोड़ लोगों को रिप्रेजेंट करता हूं. मुझे भी सुप्रीम कोर्ट ने सीधा कहा है कि आप भी मुख्यमंत्री की बराबरी ना करो. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा- इसलिए भगवंत मान ने रामलीला मैदान में जो बोला उसकी बराबरी मैं नहीं कर रहा हूँ क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा ही बोला है कि गवर्नर बराबरी ना करें.
राज्यपाल ने कहा- मैं पंजाब सरकार के उन सब पॉइंट्स को जमा कर रहा हूं जिन पर एक्शन नहीं हो रहा है. फिर आप देखिएगा जब कई चीज़ें जमा हो जायेंगी तब बताऊँगा या तो सुप्रीम कोर्ट जाऊँगा या फिर राष्ट्रपति के पास पर कहीं तो जाऊँगा. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के डंपिंग ग्राउंड से छुटकारा पाने के लिए 500 करोड़ की लागत से नया गारबेज प्लांट लगेगा.
पंजाब के राज्यपाल ने कहा कि पाकिस्तान की आर्मी और सरकार के बिना पंजाब में ड्रग्स सप्लाई नहीं हो सकती. पाकिस्तान ड्रग्स की आड़ में हिडन वॉर लड़ रहा है. केंद्र पता नहीं मानेगा या नहीं पर मेरा मन है कि इसको लेकर एक दो सर्जिकल स्ट्राइक होना चाहिए. मैं PM और गृहमंत्री को यह बोलूंगा भी और पत्र भी लिखूंगा.