'मुख्यमंत्री नहीं चाहते कि मैं...', CM भगवंत मान के लिए क्या बोले पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित
Punjab News: पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि मैं ड्रग्स के मुद्दे पर बोर्डर के एरिया का दौरा करता हूं तो इसमें मुख्यमंत्री को नाराज नहीं होना चाहिए.
Punjab News: पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राज्य के कई विश्वविद्यालयों में वाइस चांसलर नहीं होने के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान पर जुबानी हमला बोला है. साथ ही उन्होंने ड्रग्स के ईश्यू को लेकर कहा कि अगर मैं इस मुद्दे पर सीमा क्षेत्र के दौरे करता हूं तो सीएम मान को नाराज नहीं होना चाहिए.
राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने कहा, "पंजाब की दस यूनिवर्सिटियों में रेगुलर वाइस चांसलर नहीं हैं. मेरी मुख्यमंत्री भगवंत मान से रिक्वेस्ट है कि राष्ट्रपति की बात तो माननी चाहिए. मैंने तमिलनाडु में 27 वाइस चांसलर लगाए मगर किसी ने विरोध नहीं किया. वाइस चांसलर की नियुक्ति यूजीसी के नियमों के अनुसार होती है, मगर मुख्यमंत्री भगवं मान चाहते हैं कि वे चांसलर बन जाएं.
गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने आगे कहा, "मैंने तो जो बिल विधानसभा में इसके लिए पास हुआ था वो राष्ट्रपति को भेज दिया था, जो उन्होंने रिजेक्ट कर दिया. मुख्यमंत्री को राष्ट्रपति की बात तो माननी चाहिए."
'CM को नहीं होना चाहिए नाराज'
इसके अलावा राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित उन्होंने कहा, "मैं ड्रग्स के मुद्दे को लेकर बोर्डर के एरिया का दौरा करता हूं तो इसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान को नाराज नहीं होना चाहिए. ये मुद्दा राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ा है तो मैं दौरा करता हूं. मैं राज्य सरकार और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय बना रहा हूं. इससे नतीजे भी निकल रहे हैं. मैंने ड्रग्स के लिए विलेज डिफेंस कमेटियां भी बनवाई हैं."
'इस्तीफा नहीं हुआ मंजूर'
राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने ये भी कहा, "मैंने जब इस्तीफा दिया था तो इसलिए दिया था क्योंकि मुझे लगा था कि मुख्यमंत्री भगवंत मान नहीं चाहते की मैं राज्यपाल रहूं. मैंने तो इस्तीफा दिया है मगर वो अभी मंजूर ही नहीं हुआ है."
ये भी पढ़ें
Ajay Chautala: जेजेपी अध्यक्ष अजय चौटाला की कार हादसे की शिकार, बाल-बाल बचे