(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Panchayat Elections: पंजाब के गांवों की सरकार चुनने की तारीख का ऐलान, जानें कब होंगे पंचायत समिति और ग्राम पंचायतों के चुनाव?
Punjab Panchayat Elections: पंजाब में पंचायत समिति और ग्राम पंचायतों के चुनाव की तारीख का ऐलान किया गया है. वहीं सभी ग्राम पंचायतों, जिला परिषद और पंचायत समितियों को भंग कर दिया गया है.
Punjab News: पंजाब सरकार की तरफ से प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों, जिला परिषद और पंचायत समितियों को भंग कर दिया गया है. विभाग के विशेष सचिव की तरफ से इन संस्थाओं पर प्रबंधक नियुक्त करने के आदेश भी दिए गए है. पंजाब के द्वारा जारी की गई घोषणा के अनुसार 25 नवंबर को प्रदेश में पंचायत समितियों के चुनाव होंगे तो वहीं 31 दिसंबर को ग्राम पंचायतों के चुनाव की तिथि निर्धारित की गई है.
पंजाब में 13 हजार से ज्यादा पंचायतें
आपको बता दें कि पंजाब में 13 हजार से ज्यादा पंचायतें हैं. जिसमें पंजाब सरकार चुनाव करवाने वाली है. पंजाब सरकार ने ग्राम पंचायतों को पंजाब पंचायती राज एक्ट 1994 की धारा 29-ए के अधीन कर भंग किया है. पंजाब सरकार अब पंचायती रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने के लिए सामाजिक शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी, ग्रामीण विकास अधिकारी और जूनियर इंजीनियर नियुक्त किए जा रहे हैं. सरकार की तरफ से इसके लिए प्रबंधकों को 14 अगस्त तक ग्राम पंचायतों का बंटवारा करके पेन ड्राइव समेत सॉफ्ट कॉपी के माध्यम से प्रोफार्मा भेजने के आदेश दिए गए है.
मंत्रिमंडल में भी बदलाव करने वाली है सरकार
वहीं पंजाब सरकार जल्द ही अपने मंत्रिमंडल में भी बदलाव करने वाली है. इससे पहले मई में पंजाब सरकार ने अपने मंत्रिमंडल में तीसरा विस्तार किया था. आप विधायक गुरमीत सिंह खुडियां और बलकार सिंह ने नए मंत्रियों के रूप में शपथ ली थी. इसके अलावा डेढ़ साल के कार्यकाल में सीएम मान अपने मंत्रिमंडल से तीन मंत्रियों की छुट्टी भी कर चुके है. वहीं अब भगवंत मान सरकार दो पुराने मंत्रियों को पद से हटाकर दो नए विधायकों को मंत्री पद दे सकती है. वहीं शुक्रवार दोपहर दो बजे सीएम मान ने मंत्रिमंडल की बैठक भी बुलाई है जिसमें कई बड़े फैसले लिए जा सकते है.