Punjab News: पंजाब में शुद्ध वस्तु और सेवा कर (GST) संग्रह में हुई बढ़ोतरी को लेकर वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने बयान दिया है. हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि राज्य ने नवंबर तक जीएसटी संग्रह में 16.61 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल हुई है. वहीं उत्पाद शुल्क से राजस्व में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में वित्त वर्ष 2023-24 के पहले आठ महीनों के दौरान 11.45 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज की गई.


वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में शुद्ध जीएसटी संग्रह में 1987.62 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है, जिसमें 2022-23 में नवंबर तक 11,967.76 करोड़ रुपये के संग्रह के मुकाबले 13,955.38 करोड़ रुपये का शुद्ध राजस्व संग्रह हुआ है. उत्पाद शुल्क से राजस्व संग्रह में प्राप्त वृद्धि का खुलासा करते हुए.


कुल राजस्व 5,947.47 करोड़ रुपये


चीमा ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में उत्पाद शुल्क से कुल राजस्व 5,947.47 करोड़ रुपये है, जो 2022-23 के पहले आठ महीनों में 5,336.61 करोड़ रुपये के मुकाबले 610.86 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज करता है. उन्होंने कहा कि नवंबर तक वैट, सीएसटी, जीएसटी, पीएसडीटी और उत्पाद शुल्क से शुद्ध राजस्व संग्रह 2022-23 में इसी अवधि के दौरान इन संसाधनों से 2,1921.46 करोड़ रुपये के शुद्ध संग्रह की तुलना में 13.89 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.


8 महीने की कर प्राप्ति ने इस आंकड़े को छूआ


हरपाल चीमा ने कहा कि सरकार ने कर चोरों पर शिकंजा कसते हुए कर व्यवस्था के सरलीकरण के माध्यम से ईमानदार करदाताओं को सुविधा प्रदान करके अपने कर राजस्व में वृद्धि की है. उन्होंने कहा कि वैट, सीएसटी, जीएसटी, पीएसडीटी और उत्पाद शुल्क से 24,965.59 करोड़ रुपये के शुद्ध राजस्व संग्रह के साथ जीएसटी लागू होने के बाद पहली बार राज्य की आठ महीने की कर प्राप्तियां 25,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू गई हैं. 


यह भी पढ़ें: Election Result 2023: चुनावी नतीजों के बाद सुखबीर सिंह बादल का AAP पर हमला, कहा- ‘अब उनका खाता जेलों में ही खुलेगा’