Punjab Harmandeep Singh Murder: पंजाब में मुक्तसर जिले के कोटभाई गांव के 20 वर्षीय हरमनदीप सिंह के अपहरण और हत्या के मुख्य आरोपी को रविवार दोपहर लखनऊ हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी की पहचान नवजोत के रूप में हुई है. मुक्तसर के एसएसपी उपिंदरजीत सिंह घुम्मन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अपहरण और हत्या के मामले का खुलासा होने के बाद हमने सभी हवाईअड्डों पर लुकआउट सर्कुलर जारी किया था. मुख्य आरोपी दुबई गया था और वह दिल्ली हवाईअड्डे के बजाय लखनऊ के रास्ते वापस आया.


एसएसपी उपिंदरजीत सिंह घुम्मन ने बताया कि उसे लखनऊ हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया. हमारी टीम ने लखनऊ अदालत से आरोपी का ट्रांजिट रिमांड लिया है और उसे पंजाब वापस लाया जा रहा है. हम उसे पुलिस रिमांड पर लेने के लिए मुक्तसर अदालत में पेश करेंगे ताकि मामले के बारे में और जानकारी मिल सके. इससे पहले इस हत्याकांड में शनिवार को गिरफ्तार किए गए अन्य पांच आरोपियों को अदालत में पेश किया गया और उन्हें 22 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.


कोटभाई गांव में अपने चाचा के घर रहता था आरोपी


पुलिस के मुताबिक नवजोत बठिंडा जिले के मलकाना गांव का रहने वाला है, लेकिन वह कोटभाई गांव में अपने चाचा के घर पर रहता था और इसलिए हरमनदीप का परिचित था. नवजोत हरमनदीप को शाम खेड़ा गांव में एक गुरसेवक सिंह के घर ले गया था, जिसके पिता दिलीप सिंह शाम खेड़ा गांव के सरपंच हैं. एसएसपी ने कहा इस हत्याकांड में छह से सात और आरोपी शामिल हैं और उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके लिए पुलिस द्वारा कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है. 


परिवार से 30 लाख रुपये की मांगी फिरौती


बता दें कि हरमनदीप सिंह 25 नवंबर को अपने घर से लापता हो गया था और अपहरणकर्ताओं ने उसके परिवार से 30 लाख रुपये की मांग की थी. पुलिस के अनुसार कोटभाई से लगभग 40 किमी दूर मुक्तसर जिले के शाम खेड़ा गांव में अपहरण के कुछ घंटे बाद हरमनदीप की हत्या कर दी गई थी और उसके शव को एक आरोपी के खेत में दबा दिया गया था. युवक का शव 17 दिसंबर को मिला था.


 पंजाब NEET मॉप अप राउंड के सीट एलॉटमेंट के नतीजे घोषित, bfuhs.ac.in पर करें चेक