दिल्ली में चला किसान आंदोलन काफी बड़ा आंदोलन रहा और इस दौरान कई लोगों की मौत भी हुई. अब किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को आर्थिक मदद दी जाएगी. शहीद किसानों के परिवारों को 3 लाख रुपये दिए जाएंगे और यह आर्थिक मदद पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के 700 किसानों के परिवारों को दी जाएगी. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान मौजूद रहेंगे. तीनों मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में शहीद किसानों के परिवार को आर्थिक मदद दी जाएगी.


बता दें कि तीन कृषि कानून को लेकर चले आंदोलन में सबसे अधिक पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के किसानों ने हिस्सा लिया था. इस दौरान कई किसानों की मौत भी हुई थी, हालांकि केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस लेने का फैसला ले लिया था. जिसके बाद से किसानों ने अपना आंदोलन बंद कर दिया था. अब हरियाणा, दिल्ली और पंजाब के शहीद किसानों के परिवार को 3-3 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. सबसे पहले तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर ने अब एलान किया था कि आंदोलन के दौरान जान गंवाने  वाले किसान परिवार को 3-3 लाख दिए जाएंगे.


Punjab News: जेलों में बंद सिखों की रिहाई के लिए SGPC की संयुक्त समिति का गठन, अमृतसर में हई पहली बैठक


हाल ही में पंजाब के किसानों ने अपनी कई मांगो को लेकर भगवंत मान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. प्रदर्शनकारी किसानों ने चंडीगढ़ बोर्डर पर डेरा डालकर सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरु किया था. इसके बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी की अगुवाई वाली सरकार ने किसानों की कई मांगों को मान लिया है, वहीं किसानों ने बुधवार को अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया. 


Siddhu Road Rage Case: पटियाला कोर्ट और घर पर सिद्धू से मिलने नहीं पहुंचा कोई कांग्रेसी नेता, बड़े नेताओं ने किया ट्वीट