Punjab Haryana Exit Poll 2024: 1 जून को खत्म हुए लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के बाद अब 4 जून के नतीजों का इंतजार है. उससे पहले तमाम एग्जिट पोल के आंकड़ों ने राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों की नींद उड़ा दी है. पंजाब और हरियाणा सीटों पर जीत-हार के अलग-अलग दावे किया जा रहे है.


इसी बीच देशबन्धु लाइव के एग्जिट पोल में बीजेपी को पंजाब में एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है तो वहीं हरियाणा में बीजेपी की सिर्फ से 2 से 4 सीटें दिखाई गई है. 


अगर इन आकंड़ों के मुताबिक रिजल्ट आता है तो निश्चित तौर पर बीजेपी की टेंशन बढ़ सकती है. इस एग्जिट पोल पंजाब में AAP को 6 से 8, कांग्रेस को 5 से 7 सीटें मिलने का दावा किया गया है तो वहीं हरियाणा में इंडिया गठबंधन की 6 से 8 सीटें दिखाई गई है.


पंजाब को लेकर क्या कहते है अन्य एग्जिट पोल
एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार पंजाब में आम आदमी पार्टी 3 से 5 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. वहीं कांग्रेस 6 से 8 सीटों पर जीत सकती है. तो वहीं बीजेपी 1 से 3 सीटों पर कब्जा जमा सकती है. रिपब्लिक-मैट्रिज के अनुसार पंजाब में बीजेपी 2 सीटें जीत सकती है वहीं कांग्रेस और AAP 3-3 सीट व अकाली दल 1 से 4 सीट जीत सकता है. न्यूज 24-टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस 4-4 सीटें और आम आदमी पार्टी 2 और अन्य पार्टियों को 3 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है.


हरियाणा को लेकर अन्य एग्जिट पोल के आंकड़े
एबीपी के सी-वोटर के सर्वे के अनुसार बीजेपी को 4 से 6 सीटें मिलने की संभावना है. तो वहीं इंडिया गठबंधन भी 4 से 6 सीटें जीत सकता है. इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के अनुसार बीजेपी को 6 से 8 सीटें और कांग्रेस को को 2 से 4 सीटें मिलने का अनुमान है. इंडिया टीवी के एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी 6-8 और कांग्रेस को 2-4 4 सीटें मिल सकती हैं. रिपब्लिक भारत के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 7 से 9 सीटें मिल सकती है तो वहीं कांग्रेस को 1 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है. 


2019 में ये था परिणाम
2019 के लोकसभा चुनावों में पंजाब में कांग्रेस ने 8 सीटों और अकाली-बीजेपी ने 2-2 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं एक सीट AAP ने जीती थी. वहीं हरियाणा की दसों लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था.


यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले हरियाणा के कृषि मंत्री का बड़ा दावा, 'एग्जिट पोल सिर्फ एक...'