Punjab News: बच्ची से रेप के आरोपियों को हाई कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा, 2.2 लाख का जुर्माना भी लगाया
Punjab Haryana High Court News: ये मामला 2019 का है जब आरोपियों ने एक बच्ची से जबरदस्ती दुष्कर्म करके उसको मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद बच्ची के परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई थी.
![Punjab News: बच्ची से रेप के आरोपियों को हाई कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा, 2.2 लाख का जुर्माना भी लगाया Punjab Haryana High Court death sentence to two accused of raping a girl child, also imposed a fine of 2.2 lakhs ANN Punjab News: बच्ची से रेप के आरोपियों को हाई कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा, 2.2 लाख का जुर्माना भी लगाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/30/77be9d165b3e0078e5dd2bd44bf5f0671680156655414658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: लुधियाना में एडिशनल सेशन जज अमरजीत सिंह की अदालत ने बच्ची से रेप मामले में 2 दोषियों को सजा ए मौत सुनाई है. ये मामला 2019 का है जब आरोपियों ने एक बच्ची से जबरदस्ती दुष्कर्म करके उसको मौत के घाट उतार दिया था. बच्ची के परिजनों ने 10 मार्च को दोषियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद उनके खिलाफ थाना दोराहा में 6 पोस्को और आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया.
आरोपियों की पहचान रोहित कुमार और विनोद निवासी दोराहा के रूप में हुई थी. ये दोनों आरोपी थाना दोराहा के ही रहने वाले हैं. करीब 4 साल के इंतजार के बाद कोर्ट ने बच्ची को न्याय दिया. कोर्ट के फैसले से परिवार वालो को संतोष मिला और ऐसे अपराध करने वालों के मन में डर का भाव पैदा हो पाया. आपको बता दें कि कोर्ट ने दोनों आरोपियों पर 2 लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)