Gurmeet Ram Rahim Singh Parole News: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की पैरोल याचिका पर गुरुवार को पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. डेरा प्रमुख की याचिका पर हरियाणा सरकार की भी नजर है. क्योंकि, हरियाणा में आगामी 2 महीने बाद ही विधानसभा चुनाव है. यौन शोषण और मर्डर केस में सजा काट रहा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम जेल से बाहर आना चाहता है. राम रहीम ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के सामने किसी भी तरह की पैरोल या फरलो देने पर रोक के आदेश को हटाने की गुहार लगाई है.


राम रहीम ने दावा किया है कि वो इस साल 20 दिन की पैरोल और 21 दिन की फरलो सहित कुल 41 दिनों की अवधि के लिए रिहाई के लिए पात्र है. वो इसका लाभ उठाना चाहता है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने हाई कोर्ट में याचिका लगाकर राम रहीम को बार-बार जेल से बाहर लाने का विरोध जताया था. इसके बाद हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिए थे कि कोर्ट की परमिशन के बिना डेरा प्रमुख की पैरोल के आवेदन पर विचार न किया जाए.


राम रहीम को कब-कब मिल चुकी है पैरोल?
• 24 अक्टूबर साल 2020- एक दिन की पैरोल
• 21 मई साल 2021- एक दिन की पैरोल
• अक्टूबर साल 2022- 40 दिन की पैरोल
• जून साल 2022- एक महीने की पैरोल
• 7 फरवरी साल 2022- 21 दिन की पैरोल 
• 21 जनवरी 2023- 40 दिन की परोल
• 20 जुलाई 2023- 30 दिन की पैरोल
• नवंबर साल 2023- 21 दिन की पैरोल  
• 19 जनवरी साल 2024- 50 दिन की पैरोल, बाद में इसमें 10 दिन और बढ़ाया गया.


बता दें कि राम रहीम को 2 अलग-अलग मामलों में सजा सुनाई गई है. 17 जनवरी 2019 और 18 अक्टूबर 2021 को राम रहीम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. 2 महिला अनुयायियों से रेप के मामले में राम रहीम 20 साल की सजा काट रहा है. 


यह भी पढ़ें: 'तुम नहीं हारीं हर वो बेटी...', विनेश फोगाट के संन्यास पर आई साक्षी मलिक की पहली प्रतिक्रिया