Haryana News: पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक अभय चौटाला की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी. जिसको लेकर हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को आदेश दिए है. कोर्ट का कहना है कि परिवर्तन यात्रा के दौरान अभय चौटाला की सुरक्षा बढ़ाई जाए. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले अभय चौटाला को जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसके बाद चौटाला ने प्रदेश के डीजीपी को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. लेकिन इसके बावजूद जब सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई तो उनकी तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी.  


10 अगस्त को याचिका पर हुई सुनवाई


आपको बता दें कि 3 अगस्त को अभय चौटाला की तरफ से पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. इससे पहले अभय चौटाला ने 30 जुलाई को हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. वहीं हाईकोर्ट में दाखिल की गई याचिका में अभय चौटाला ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने या केंद्रीय सुरक्षा बलों की सुरक्षा दिए की मांग की थी. जिसपर गुरुवार 10 अगस्त को सुनवाई हुई तो कोर्ट ने हरियाणा सरकार को अभय चौटाला की सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया. हालांकि इससे पहले भी अभय चौटाला की सिक्योरिटी बढ़ाई गई थी. उनकी सुरक्षा में अतिरिक्त गाड़ी तैनात की गई थी. चौटाला की तरह से कहा गया था कि वो किसी तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं है.


वॉट्सऐप पर भेजा गया था ऑडियो मैसेज


आपको बता दें कि बीते जुलाई माह में परिवर्तन यात्रा के दौरान इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला के निजी सचिव को विदेशी नंबर से कॉल कर धमकी दी गई थी. जिसके बाद निजी सचिव रमेश गोदारा ने इसकी जानकारी अभय चौटाला को दी. धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जींद सदर थाने में मामला दर्ज करवाया गया था. वहीं मामले को लेकर जींद के डीएसपी रवि खुंडिया का कहना है पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है. 


यह भी पढ़ें: Haryana Weather Today: हरियाणा में 2 दिन मानसून का ब्रेक, 13-14 अगस्त को IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, जानिए अब तक कितनी हुई बारिश