Punjab and Haryana High Court Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. हाईकोर्ट में 157 क्लर्क के पदों पर भर्ती की जानी है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है और इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को चंडीगढ़ हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट highcourtchd.gov.in पर जाना होगा. इस लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.


क्या है आवेदन की अंतिम तिथि
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में 157 क्लर्क के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके लिए 24 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है. आवेदन की अंतिम तिथि 17 मार्च 2023 है. वही उम्मीदवारों की आयु सीमा की अगर बात करें तो उनकी आयु 17 मार्च 2023 तक 18 साल से कम और 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के आवेदकों को आयु सीमा में 3 साल की छूट दी गई है. वही विकलांग व्यक्ति को दस साल की छूट दी गई है तो वही भूतपूर्व सैनिकों को आयु सीमा मे 3 साल की छूट दी गई है.   


आवेदन के लिए योग्यता
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के 157 पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कला, वाणिज्य या विज्ञान में स्नातक या उसके समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है इसके अलावा कंप्यूटर का भी ज्ञान होना जरूरी है. इसके अलावा मैट्रिक में हिंदी या पंजाबी में शैक्षिक योग्यता होना भी अनिवार्य है. वही जिन उम्मीदवारों के पास बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री होगी उनकी नियुक्ति 10 प्रतिशत पदों पर की जाएगी, इसके अलावा मास्टर ऑफ कॉमर्स और चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की डिग्री वालों को वरीयता दी जाएगी.


कितनी होगी फीस?
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में क्लर्क के पदों पर आवेदन के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपए फीस शुल्क होगा, वही एससी-एसटी और ओबीसी के लिए फीस 250 रुपये है. फीस का भुगतान भी ऑनलाइन ही किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: Haryana-Punjab Weather Today: मार्च के महीने में ही मई जैसी तपन, 30 डिग्री के पार हुआ तापमान, सिरसा रहा सबसे गर्म