Punjab-Haryana Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो चुकी है. पंजाब में सुबह 9 बजे तक के रूझानों की अगर बात करें तो 13 लोकसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी 5 सीटों पर कांग्रेस 4 सीटों पर और बीजेपी 2 सीटों पर आगे चल रही है. पंजाब में कहीं ना कहीं कांग्रेस और AAP को अलग-अलग चुनाव लड़ने का फायदा मिलता नजर आ रहा है.
वहीं बात करें हरियाणा की तो प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर कड़ी टक्कर नजर आ रही है. इंडिया गठबंधन 7 सीटों पर आगे चल रहा है तो वहीं बीजेपी 2 सीटों पर आगे है. एक सीट पर अन्य पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं,
2019 में पंजाब में क्या रहा था रिजल्ट?
पंजाब में 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने आठ सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं बीजेपी और अकाली दल को 2-2 सीटों पर संतोष करना पड़ा था. वहीं एक सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी.
पंजाब में इंडिया गठबंधन की नहीं बनी बात
बता दें कि पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ रहे है. पंजाब बीजेपी के नेता हो या चाहे कांग्रेस के दोनों ही पार्टियों के नेता मिलकर चुनाव लड़ने के बिल्कुल पक्ष में नहीं थे. जिसको लेकर दोनों पार्टियों के नेताओं की आलाकमान के साथ कई बैठकें भी हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला औऱ आखिकार दोनों पार्टियों ने पंजाब में अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया.
वहीं बात करें बीजेपी की पंजाब में बीजेपी भी इस बार शिरोमणि अकाली दल से अलग होकर चुनाव लड़ रही है. फिलहाल अकेले चुनाव लड़ने का फैसला कांग्रेस और AAP के लिए तो फायदेमंद साबित होता दिख रहा है तो वहीं बीजेपी और अकाली दल के लिए नुकसानदायक.
2019 में हरियाणा में क्या रहा था रिजल्ट?
हरियाणा में 2019 के लोकसभा चुनावों में सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है. हरियाणा में कांग्रेस आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. जिसका फायदा भी कांग्रेस को मिलता नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें: Haryana Lok Sabha Election Result 2024: हरियाणा का पहला रुझान, क्या है रिजल्ट?