Haryana News: हरियाणा के करनाल की फूसगढ़ गोशाला में 45 गायों की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. 26 जनवरी की रात को 45 गायों की मौत हो गई थी. जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में खुलासा हुआ है कि गायों को जहर देकर मारा गया था. इस पूरे मामले में गोशाला से शव उठाने वाले ठेकेदार की मिलीभगत भी सामने आई है. वही इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड अभी फरार बताया जा रहा है. 


गायों को गुड़ में दिया गया जहर
करनाल में नगर निगम की फूसगढ़ स्थित गोशाला नंदी ग्राम 26 जनवरी की रात हुई 45 गायों की मौत एक बड़ा रहस्य बनी हुई थी. एक साथ इतनी गायों की मौत के बाद जब इसका विरोध हुआ तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक जांच कमेटी का गठन किया. जिसमें मंडलायुक्त डॉ. साकेत कुमार की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी का गठन हुआ. एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर 10 दिन बाद खुलासा हुआ कि गायों मौत जहर से हुई है. 


सभी आरोपी करते है खाल और हड्डी का धंधा
पुलिस ने जांच करते हुए हड्डी और खाल का कार्य करने वालों का नेटवर्क खंगाला. इसके बाद पुलिस घटना की रात को गोशाला में मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रैक की तो पांच अलग मोबाइल नंबरों की जानकारी मिली जो गोशाला के नहीं थे. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों का खुलासा करते हुए शाहबाद के डेहा बस्ती निवासी विशाल, करनाल के मंगल कॉलोनी निवासी रजत, अंबाला कैंट के डेहा बस्ती निवासी सोनू और जम्मू-कश्मीर निवासी सूरज को गिरफ्तार किया. वही एक आरोपी की अभी तलाश जारी है.


मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि पहले आरोपी एक दो गायों को जहर देकर मारते थे लेकिन 26 जनवरी की रात वो नशे में थे स वजह से 45 गायों को गुड़ में मिलाकर सल्फास खिला दिया. कुछ ही देर बाद गायों की मौत हो गई. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी खाल और हड्डी का धंधा करते है. आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर कर रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा. ताकि खुलासा हो सके कहां-कहां और गायों को मारा है वही उनके साथ और कौन-कौन शामिल है.


यह भी पढ़ें: Patiala News: 3 दिन भी बाद भी नहीं मिला मृतक के धड़ से अलग हुआ सिर, बिना इसके ही हुआ अंतिम संस्कार