Punjab Weather Forecast: पंजाब-हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दियों का आगाज हो चुका है और शीतलहर के बीच लोग अब ठिठुरने लगे हैं. पंजाब में सोमवार (30 दिसंबर) को कोहरे और कोल्ड वेव के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, घने कोहरे के कारण जीरो विजिबिलिटी की भी संभावना है. 


पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिखने लगा है. मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ में कोहरे का येलो अलर्ट जारी है. वहीं, पठानकोट, गुरदासपुर, कपूरथला, जालंधर, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला और मनसा में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है.


हरियाणा में न्यूनतम तापमान 10 के नीचे
इसके अलावा, हरियाणा की बात करें तो सोमवार (30 दिसंबर) को न्यूनतम तापमान 10.82 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. आईएमडी के अनुमान के अनुसार, आसमान साफ रहने की संभावना है और अधिकतम तापमान 16.86 सेल्सियस रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक 3 जनवरी तक कोहरा और शीतलहर अधिक देखने को मिल सकती है. 






पंजाब और हरियाणा में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर के आखिरी दिनों में चंडीगढ़ और पंजाब में बारिश देखने को मिलेगी, जिससे तापमान और भी ज्यादा गिरने लगेगा. इसके बाद जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश हो सकती है. 


आईएमडी साइंटिस्ट सोमा सेन ने जानकारी दी है कि फिलहाल वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तरी भारत से आगे आ चुका है. 27-28 दिसंबर को मौसम इसी वजह से खराब हुआ था. इसके बाद से शीतलहर और कोहरे की स्थिति बन रही है. तेज हवाओं के न होने की वजह से अभी तक शीतलहर पूरी तरह से नहीं आ सकी है. ऐसे में कोहरे ऊपर चढ़ गया है और उत्तरी भारत में बादल छाने का एहसास हो रहा है. पंजाब-हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावना है.


यह भी पढ़ें: Punjab Bandh: पंजाब बंद आज, 150 ट्रेनें कैंसिल, पटरियां ब्लॉक करेंगे किसान, इन सेवाओं पर रहेगी रोक