Punjab Haryana Shambhu Border: पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर तनाव जारी है. जहां पुलिस ने दिल्ली की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे किसानों पर शुक्रवार (16 फरवरी) को आंसू गैस के गोले दागे. इन किसानों ने दिल्ली चलो का नारा दिया है और पिछले चार दिनों से शंभू बॉर्डर पर डटे हैं. 


किसानों ने मंगलवार (13 फरवरी) को दिल्ली की ओर मार्च शुरू किया था, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें दिल्ली और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमाओं पर रोक दिया.


सरकार और किसानों में हुई बात


किसान से सुलह को लेकर सरकार और संगठनों के बीच तीन राउंड की बैठक हो चुकी है, हालांकि कोई नतीजा नहीं निकल सका. किसान नेताओं और केन्द्रीय मंत्रियों के बीच तीसरे दौर की बातचीत गुरुवार को चंडीगढ में हुई थी. अब दोनों पक्षों के बीच 18 फरवरी को बैठक होगी.






हार्ट अटैक से मौत


किसानों के आंदोलन के बीच शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों में शामिल 63 वर्षीय एक बुजुर्ग किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.


अधिकारियों ने बताया कि ज्ञान सिंह ने सुबह छाती में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हें पंजाब के राजपुरा में सिविल अस्पताल ले जाया गया. वहां से उन्हें पटियाला के राजेन्द्र अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


किसानों की क्या है मांग?


आंदोलनकारी किसान एमएसपी पर कानूनी गारंटी, कर्ज माफी और स्वामिनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की मांग कर रहे हैं. किसानों के आंदोलन को देखते हुए पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.


राष्ट्रीय राजधानी के बॉर्डर पर खास नजर रखी जा रही है, जहां कई लेयर्स में बैरिकेडिंग की गई है. हरियाणा दिल्ली के टिकरी और सिंघु बॉर्डर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. वहीं गाजीपुर में गाड़ियों पर निगरानी रखी जा रही है.


राहुल गांधी का ड्राइवर बनकर तेजस्वी यादव ने क्या संदेश दिया? BJP, RJD, कांग्रेस और JDU ने बता दिया