Punjab-Haryana Weather Update: पंजाब और हरियाणा के मौसम में इन दिनों काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. पंजाब में मौसम पूरी तरह से साफ है, जिससे दिन के तापमान में इजाफा हुआ. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार तीन अक्टूबर तक पंजाब में मौसम साफ रहेगा. साथ ही पिछले 24 घंटों में पंजाब में किसी भी जिले में बारिश नहीं हुई. इसके साथ ही हरियाणा में भी इस हफ्ते के शुरूआत के बाद बारिश नहीं दर्ज की गई.


हरियाणा के कई इलाकों में सुबह और शाम के समय मौसम में ठंडक महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार 29 सितंबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और बारिश होने की संभावना नहीं है. मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार, 25 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों से मॉनसून वापस चला गया है. वहीं दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश पर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से करीब 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है.


अब तक 412 एमएम हुई बारिश
मानसून की एंट्री को लगभग 3 महीने हो गए है. जून से लेकर अब तक करीब 412.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. इस बार मानसून कोटे की लगभग 47.5 एमएम बारिश कम हुई है. वहीं 28 सितंबर के बाद मानसून विदा ले सकता है. वहीं हरियाणा के कुछ जिलों को छोड़कर बाकि के जिलों में मानसून की कम बारिश हुई है. हिसार जिले की बात करें तो यहां करीब 54 प्रतिशत बारिश कम हुई है. जिससे किसानों की भी परेशानी बढ़ी है. इसके अलावा लोगों को भारी गर्मी झेलनी पड़ी है. 


अभी कहां कितना है तापमान
चंडीगढ़ में अभी 22.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
अंबाला में अभी 23.6 डिग्री सेल्सियस तापमान है
करनाल में अभी 15.9 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
हिसार में अभी 22 डिग्री सेल्सियस तापमान है.


आगे ऐसा रहेगा मौसम
बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवात बना हुआ है. जो अगले 24 घंटे में अत्याधिक दबाव के क्षेत्र में तब्दील होकर बिहार, मध्यप्रदेश, उडीसा, छतीसगढ़ की तरफ बढ़ जाएगा. लेकिन अरब सागर पर स्थित प्रति चक्रवात इसे यूपी की तरफ धकेल सकता है. जिससे यूपी, बिहार, छतीसगढ़ और एमपी में तो बारिश की गतिविधियां दिखाई देगी लेकिन हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान से मानसून की विदाई हो जाएगी. वहीं 2-3 अक्टूबर को प्रति चक्रवात कमजोर होने से बंगाल की खाड़ी से आ रही मानसूनी हवाओं का असर दिखाई दे सकता है. 


यह भी पढ़ें:


NIA Raid in Haryana: हरियाणा के रोहतक में NIA की छापेमारी, गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के करीबियों पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी