Punjab Weather: पंजाब में कड़ाके की ठंड, फरीदकोट में मिनिमम टेंपरेचर एक डिग्री तक पहुंचा
Punjab Weather Update: पंजाब में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस दौरान शीतलहर से पठानकोट और अमृतसर में पारा सामान्य से नीचे चला गया है. शनिवार को पंजाब में फरीदकोट सबसे ठंडा स्थान रहा.
Punjab-Haryana Cold Wave: उत्तर भारत में सर्दी अपनी मौजूदगी का अहसास बखूबी करवा रही है. इस दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार में कड़ाके ठंड देखी जा सकती है. वहीं, हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में शनिवार को भी शीतलहर जारी रही. फरीदकोट में न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पंजाब में फरीदकोट सबसे ठंडा स्थान रहा.
आंकड़ों के अनुसार, पंजाब के पठानकोट में न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गुरदासपुर में 2.8 डिग्री और बठिंडा में 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके मुताबिक, अमृतसर में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 7.8 डिग्री सेल्सियस और पटियाला में 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हरियाणा के करनाल में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, हरियाणा के करनाल में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जबकि हिसार और भिवानी में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि नारनौल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहां न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा और पंजाब की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कश्मीर में बर्फबारी के बाद जमने लगी घाटी
उधर, कश्मीर में बर्फबारी के बाद कई जगहों पर पारा शून्य से नची चला गया है. पहलगाम और गुलमर्ग में तापमान माइनस में पहुंच जाने से पर्यटकों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि राजधानी दिल्ली में दिन में धूप निकलने से लोगों राहत महसूस कर रहे हैं. लेकिन शाम और रात में यहां भी सर्दी अपने सबब पर पहुंच जाती है. जब कि दिल्ली में दिसंबर महीने के पंद्रह दिन बीच जाने के बाद दिल्लीवासी फिलहाल शीतलहर देखने को नहीं मिली.
यह भी पढ़ें: शंभू बॉर्डर के पास किसानों पर पुलिस एक्शन से गरमाई सियासत, अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने BJP सरकार को घेरा