Punjab-Haryana Weather Update: पंजाब में अभी सर्दी का असर बरकरार है. चंडीगढ़ मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पंजाब का मुक्तसर (Muktsar) शहर राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां का न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से कम है. वहीं, फिरोजपुर  (Firozpur) सहित अन्य स्थानों पर भी भीषण ठंड जारी है. फिरोजपुर में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस और फरीदकोट (Faridkot) में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


मौसम विभाग के मुताबिक, गुरदासपुर, पटियाला, लुधियाना और अमृतसर का न्यूनतम तापमान क्रमश: 5.5 डिग्री सेल्सियस, 6.4 डिग्री सेल्सियस, 6.3 डिग्री सेल्सियस और 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा भी भीषण ठंड की चपेट में है. हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान में आई गिरावट


इसके अलावा, भिवानी, सिरसा, अंबाला, कुरुक्षेत्र और रोहतक का न्यूनतम तापमान क्रमश: 5.6 डिग्री सेल्सियस, 4.8 डिग्री सेल्सियस, 7.6 डिग्री सेल्सियस, 6.9 डिग्री सेल्सियस और 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी एवं केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


दिल्ली में रविवार को हुई बारिश


बात अगर अन्य राज्यों की करें  तो बिहार  और उत्तर प्रदेश में दिन में अच्छी धूप निकल रही है लेकिन सुबह और शाम को हवा चलने के कारण मौसम सर्द हो जाता है. वहीं राजधानी दिल्ली में आज बारिश होने से मौसम का मिजाज बदल गया है. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में दिल्ली के मौसम में वृद्धि देखने को मिल सकती है. आईएमडी सफदरजंग कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्लिसस दर्ज किया गया, वहीं शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि रविवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बारिश हुई. आईएमडी ने पहले ही दिल्ली में रविवार को बारिश होने की संभावना जताई थी.


यह भी पढ़ें- Faridabad News: दोस्त ने मोबाइल देने से मना किया तो युवक ने खुद को लगाई आग, इस वजह से डिप्रेशन में था युवक