Punjab Weather Today: पंजाब में फिर बदलेगा मौसम, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Punjab Weather Update: पंजाब में मौसम विभाग ने शनिवार व रविवार को कई जिलों में ओले के साथ ही बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अलर्ट ने पंजाब के किसानों की चिंता बढ़ा दी है.
Punjab Weather News: पंजाब में एक बार मौसम का मिजाज बदलने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ फिर से एक्टिव होने वाला है. जिसका असर 2 दिन तक दिखने वाला है. मौसम विभाग 13 अप्रैल आज और कल 14 अप्रैल को प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. इसके दौरान तापमान में भी हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है.
हरियाणा में आज रात से बदलेगा मौसम
वहीं हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से आज से फिर मौसम में बदलाव आने वाला है. जिसका असर 16 अप्रैल तक दिखने वाला है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस दौरान ओले भी गिरने की संभावना है. वहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलने वाली है. वहीं कुछ स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश होने की भी संभावना है. वहीं तापमान में भी हल्की गिरावट आ सकती है. लेकिन रात के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होने की संभावना है.
हरियाणा के इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने हरियाणा के करनाल, सिरसा, यमुनानगर, भिवानी, चरखीदादरी, महेंद्रगढ़, रोहतक, सोनीपत, पानीपत,गुरुग्राम, मेवात, पलवल, जींद, फतेहाबाद, कैथल, करनाल, हिसार, अंबाला, रेवाड़ी, झज्जर, भिवानी, जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
39 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा पारा
हरियाणा में गर्मी का सितम बढ़ने लगा है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है. शुक्रवार को सिरसा का पारा 39.6 डिग्री सेल्सियस, महेंद्रगढ़ का पारा 39.3 डिग्री सेल्सियस, फरीदाबाद का 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बारिश-ओलावृष्टि के अलर्ट से किसानों की बढ़ी चिंता
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी से किसानों की चिंता बढ़ गई है. लंबे समय से ठंड रहने की वजह से इस बार गेहूं की कटाई में देरी हुई है. 20 अप्रैल के बाद कटाई में तेजी आने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Haryana Crime: 'सपने में देवी ने मांगी थी नरबलि', महिला ने दुकानदार को उतारा मौत के घाट