Haryana & Punjab Weather Today: तेज धूप से चढ़ रहा है पारा, बढ़ती गर्मी ने बढ़ाई किसानों की चिंता, जानिए कब होगी बारिश
पंजाब और हरियाणा में मौसम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वही मौसम विभाग ने 28 फरवरी से 3 मार्च के बीच बारिश की संभावना भी जताई है. बढ़ती गर्मी गेहूं की फसल के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है
Weather Update Today: हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. वही मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के असर से हरियाणा में 28 फरवरी से 3 मार्च के बीच बारिश की संभावना जताई है. जिस तरह से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है उसके अनुसार मौसम विभाग ने आगामी दिनों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी की आशंका जताई है. वही पंजाब में लगातार बढ़ती गर्मी ने गेहूं किसानों को चिंता में डाल दिया है.
गेहूं की फसल को हो सकता है नुकसान
आमतौर पर देखा गया है कि फरवरी के महीने में तापमान में मामूली बढ़त दर्ज की जाती है, जिससे गेहूं की फसल को कोई नुकसान नहीं होता. लेकिन इस साल सर्दी के मौसम में तापमान में बहुत अधिक गिरावट नहीं आई और बारिश की भी कमी रही, इस वजह से गेहूं की फसल पर बुरा असर पड़ने की संभावना है. इन दिनों गेहूं की फसल को ज्यादा गर्म तापमान की आवश्यकता नहीं है, अगर तापमान लगातार ऊपर जाता रहा है तो गेहूं की फसल खराब हो सकती है. तापमान ज्यादा रहने से गेहूं का दाना सिकुड़ जाता है. बात अगर पिछले साल की करें तो मार्च महीने में पड़ी तेज गर्मी से गेहूं के उत्पादन में कमी आई थी. पिछले साल जनवरी में तो बारिश हुई थी लेकिन फरवरी और मार्च में तापमान तेजी से बढ़ा था.
मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 25 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ था जो आज 27 फरवरी तक एक्टिव रहने वाला है. वही 28 फरवरी से एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. 1 और 2 मार्च को पंजाब और उत्तरी हरियाणा के इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. वही बात अगर राजधानी दिल्ली की करें तो आईएमडी ने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि इस साल की पहली हीटवेव फरवरी में आ सकती है. इस साल मार्च का महीना अन्य सालों के मुकाबले ज्यादा गर्म साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: ‘मन की बात’ में PM मोदी ने की हरियाणा के इस गांव के युवाओं की जमकर तारीफ, जानिए क्या है वजह