Punjab-Haryana Weather Update: पंजाब और हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार (31 जनवरी) को बारिश हुई, लेकिन इसके बावजूद न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर बना रहा. मौसम विभाग के अनुसार चंडीगढ़, लुधियाना, अमृतसर, पटियाला, गुरदासपुर, पठानकोट, फरीदकोट और मोहाली सहित अन्य स्थानों पर बारिश हुई. जबकि हरियाणा में अंबाला, हिसार, करनाल, रोहतक, भिवानी में बारिश ने दस्तक दी.


पंजाब में कहां कितान तापमान दर्ज
पंजाब के मोगा जिले में बारिश के साथ ओले भी गिरे. पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री अधिक है. जबकि लुधियाना और पटियाला में न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पठानकोट 10.4 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा 11.2 डिग्री, गुरदासपुर 10.3 डिग्री और फरीदकोट में 10.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.


हरियाणा में कहां कितान तापमान दर्ज
वहीं हरियाणा के अंबाला में 11.8 डिग्री सेल्सियस और हिसार में न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से चार डिग्री अधिक है. करनाल 12.1 डिग्री सेल्सियस, नारनौल 10 डिग्री, रोहतक 12.4 डिग्री, भिवानी में 10.7 डिग्री और सिरसा में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस था. वहीं चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. 


13 साल का टूटा रिकॉर्ड
पंजाब में बीते 13 सालों की तुलना में इस बार जनवरी के दिन सबसे ज्यादा ठंडे रहे, साल 2011 से लेकर इस बार जनवरी में पंजाब के प्रमुख शहरों का औसत अधिकतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया. इस साल अमृतसर का जनवरी में औसत अधिकतम तापमान 12.8 डिग्री, लुधियाना का 13.4 डिग्री और पटियाला का 13.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि साल 2011 से लेकर साल 2023 तक जनवरी महीने में इन शहरों का औसत अधिकतम तापमान इस बार के मुकाबले ज्यादा दर्ज किया गया था.



यह भी पढ़ें: Gurugram News: कड़ाके की सर्दी में पति ने पत्नी को देर रात घर से निकाला बाहर, ठंड से ठिठुर कर हो गई मौत