Punjab News: पंजाब के बरनाला में हेड कांस्टेबल दर्शन सिंह की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय में सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान के दृष्टिकोण के अनुसार पंजाब को सुरक्षित बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.


डीजीपी गौरव यादव ने आगे बताया कि बरनाला पुलिस ने हेड कांस्टेबल दर्शन सिंह की हत्या में शामिल सभी 4 आरोपियों को एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक आरोपी घायल हो गया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 पिस्तौल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.



जानिए क्या था पूरा मामला


बीती 22 अक्टूबर रविवार देर रात की यह घटना है. बरनाला के एक रेस्तरां में बकाया बिल को लेकर वहां खाना खाने आए चार कबड्डी खिलाड़ियों का रेस्तरां कर्मचारियों से झगड़ा हो गया. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद हेड कांस्टेबल दर्शन सिंह और अन्य पुलिसकर्मी जब कबड्डी खिलाड़ियों को थाने ले जाने के लिए गाड़ी में बैठाने लगे तो आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले में हेड कांस्टेबल दर्शन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.


सीएम मान ने की मुआवजे की घोषणा


मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब पुलिस के हेड कांस्टेबल दर्शन सिंह की मौत पर दुख जताते हुए उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए सरकार देगी इसके अलावा एचडीएफसी बैंक से भी 1 करोड़ रुपये अलग से दिए जाएंगे.


ये भी पढ़ें- Punjab Assistant Professor Suicide: पंजाब में सहायक प्रोफेसर की आत्महत्या पर राजनीतिक घमासान, प्रताप बाजवा ने सरकार को घेरा