Punjab News: पंजाब पुलिस द्वारा सुखपाल सिंह खेहरा (Sukhpal Singh Khaira) को पुलिस (Punjab Police) द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद से प्रदेश की राजनीति में घमासान तेज हो गया है. इस बात को लेकर जारी सियासी बयानबाजी के बीच अब पंजाब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. 


दरअसल, जहां खेहरा के बेटे मेहताब सिंह (Mehtab singh)ने कहा कि, सुखपाल सिंह ने भगवंत मान (Bhagwant Mann) और उनकी पार्टी का नशे में धुत चेहरा उजागर किया. इसलिए ये कार्रवाई हुई. वहीं अब स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह का कहना है कि, 'ड्रग्स तस्करी में जो भी शामिल होगा उस पर कारवाई चलती रहेगी. अकाली-बीजेपी सरकार के समय भी इनपर केस हुआ था. कांग्रेस सरकार के समय भी इनकी गिरफ्तारी हुई थी.'


क्या है गिरफ्तारी की वजह?
बता दें साल 2015 के जलालाबाद ड्रग्स केस में पंजाब पुलिस को नये गवाह ने जो बयान दिये उसके आधार पर कांग्रेस विधायक सुखपाल खेहरा को चंडीगढ़ से गिरफ़्तार किया गया . यह केस अकाली दल की सरकार में दर्ज हुआ था इस पर ED भी जांच कर रही है. नवंबर 2021 में खेहरा को ED ने भी मनी लांड्रिंग केस में गिरफ़्तार किया था, लेकिन 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ने के लिये अदालत ने उनको ज़मानत दे दी थी.


पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद कांग्रेस के तक़रीबन एक दर्जन पूर्व मंत्रियों और बड़े नेताओं पर भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हुए हैं. उधर, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने कहा कि सुखपाल सिंह खैरा नशे के कारोबारी हैं. कानून अपना काम कर रहा है. पंजाब पुलिस ने 2015 के मादक पदार्थ मामले के संबंध में बृहस्पतिवार को कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को हिरासत में ले लिया. विधायक के परिवार के सदस्यों ने यह दावा किया. हालांकि, खैरा को हिरासत में लिए जाने पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.


Punjab Rail Roko Protest: पंजाब में आज किसान करेंगे 'रेल रोको' प्रदर्शन, बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान का मांगा मुआवजा