Punjab News: AAP का पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक टारगेट शुरू, विधायकों को दी गई ये अहम जिम्मेदारी
Punjab News: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने सिविल सर्जनों को क्लीनिकों के लिए स्थान की पहचान करने के लिए संबंधित विधायकों से संपर्क करने को कहा गया है.
Punjab News: दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की मोहल्ला क्लीनिक पहल सामने आ रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने गुरुवार को सभी जिलों के सिविल सर्जनों को मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करने के लिए जगह चुनने के निर्देश दिए हैं. विभाग का टारगेट 117 विधानसभा क्षेत्रों में मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करना है.
117 विधानसभा क्षेत्रों में मोहल्ला क्लीनिक स्थापित होंगे
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने सिविल सर्जनों को क्लीनिकों के लिए स्थान की पहचान करने के लिए संबंधित विधायकों से संपर्क करने को कहा. साथ ही उन्हें जगह चुनने के लिए नाम एवं किराए की राशि की जानकारी एक मई तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग का टारगेट 117 विधानसभा क्षेत्रों में मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करना है.
दिल्ली मॉडल का विस्तार कर रही सरकार
आपको बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की नई नवेली सरकार ने मोहल्ला क्लिनिक का यह विचार दिल्ली से लिया है और अब यहां दिल्ली मॉडल का विस्तार कर रही है. स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ विजय सिंगला ने हाल ही में घोषणा की थी कि "आम आदमी पार्टी सरकार राज्य भर में 16,000 मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करेगी. इसके साथ ही राज्य के प्रत्येक निवासी को एक 'स्वास्थ्य कार्ड' भी मिलेगा."
सिंगला ने कहा था कि "हम सभी को गैर-अभ्यास भत्ता (एनपीए) मिलता है. निजी प्रैक्टिस में शामिल होने के बजाय, एक डॉक्टर को सरकारी अस्पताल में गरीब मरीजों के लिए एक अतिरिक्त घंटा बिताना चाहिए." उन्होंने कहा मेरे पास सिस्टम को सुधारने के लिए जादू की छड़ी नहीं है, इसलिए सभी के समर्थन की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें:-
Patiala News: पटियाला से राहत भरी खबर, दो समुदायों की झड़प के बाद हालात हुए सामान्य