मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं पर कार्य कर रही है. मान सरकार की नीतियों से पंजाब में किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है.


मान सरकार ने बागवानी फसलों को बढ़ावा देने के लिए नया अभियान शुरू किया है. पंजाब सरकर के इस अभियान का उ‌द्देश्य बागवानी फसलों की खेती और उत्पादन का विस्तार करना है, जिससे किसानों की आय में वृ‌द्धि होगी.


बागवानी पर मिलेगी सब्सिडी


पंजाब में मान सरकार पारंपरिक किसानों को बागवानी तकनीकों को अपनाकर अपनी आय बढ़ाने के लिए प्रेरित कर रही है. पंजाब में नए बाग लगाने, सब्जियों की संकर किस्मों की खेती, मशरूम उत्पादन और फूलों की खेती को बागवानी मिशन में शामिल किया गया है. साथ ही वर्मी कम्पोस्ट खाद इकाइयां, पॉली-हाउस, नेट-हाउस, मधुमक्खी पालन, कम बिजली वाले ट्रैक्टर, पावर-टिलर और कीट नियंत्रण मशीन खरीदने पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी.


पंजाब में बढ़ा बागवानी का रकबा


पंजाब में फूलों की फसल के गुणवत्ता वाले बीज तैयार करने के लिए 14,000 रुपये प्रति एकड़ तक की सब्सिडी दी जा रही है, जबकि कोल्ड स्टोरेज प्लांट, इंटीग्रेटेड पैकिंग हाउस और रेफ्रिजरेटेड वैन के लिए 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलेगी मिलेगी.


मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के कार्यकाल में पंजाब में बागवानी क्षेत्र के तहत लगभग शानदार वृ‌द्धि दर्ज की गई है. पंजाब में बागवानी के तहत आने वाले क्षेत्र में लगभग 42,500 एकड़ की हुई है. मान सरकार के कार्यकाल के दौरान, अकेले बागान कवरेज में 6,500 एकड़ की वृ‌द्धि हुई है.


डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.