Punjab: लाचोवाल टोल प्लाजा बंद, फैसले पर CM भगवंत मान बोले- कपंनी ने पूरी नहीं की एग्रीमेंट की शर्तें
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अकाली दल और कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दोनों ने कंपनी से कुछ नहीं पूछा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के लोगों का पैसा लूटा गया है.
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज होशियारपुर के लाचोवाल टोल प्लाजा की मियाद पूरी होने पर उसे बंद कर दिया है. टोल प्लाजा कंपनी की तरफ से जो एग्रीमेंट की शर्ते पूरी नहीं करने पर 15 साल उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है.
1 लाख 94 हजार था लाचोवाल टोल प्लाजा का प्रतिदिन कलेक्शन
पंजाब सरकार ने सड़क बनाने के बाद प्लाजा कंपनी को मेंटेनेंस का ठेका दे दिया था. लाचोवाल टोल प्लाजा पर प्रतिदिन की कलेक्शन 1 लाख 94 हजार रुपये है. इसके बाद भी टोल प्लाजा कंपनी ने एग्रीमेंट की शर्ते पूरी नहीं की और लोगों का पैसा लूटता चला गया. इस टोल प्लाजा को बंद करने के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि 10 साल अकाली दल की और 5 साल कांग्रेस की सरकार रही है. ना ही अकाली दल ने इस कंपनी को पूछा और ना ही कांग्रेस सरकार ने कंपनी को कुछ कहा. कल ही इस कंपनी की मुनियाद पूरी हुई है अब कंपनी 522 दिन का एक्सटेंशन मांग रही थी. उनका कहना है कि किसान आंदोलन के दौरान उनके टोल प्लाजा का नुकसान हुआ है.
सीएम भगवंत मान ने कहा कि अगर इस कंपनी को एक्सटेंशन दिया जाता तो 11 करोड़ रुपये और बनते. सीएम ने कहा कि अब कंपनी से एक-एक पैसे का हिसाब लिया जाएगा. इसके लिए उन्हें नोटिस दिया गया है. टोल कंपनी ने लोगों से धोखा किया है. कोरोना के दौरान सभी का नुकसान हुआ था लोगों की नौकरियां गई थी. कंपनी किस चीज का पैसा मांग रही है. सीएम भगवंत मान ने सुखबीर बादल और कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि आप लोगों ने पंजाब को उजाड़ा है इस तरह की कंपनियों ने लोगों के पैसें लूटे है उसपर कार्रवाई क्यों नहीं हुई. जबकि कंपनी ने मेंटेनेंस तक की शर्तों को पूरा नहीं किया. वही टोल कंपनी पर कार्रवाई को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन राजीव सैनी का कहना है कि हमने कंपनी को कई बार नोटिस जारी किए थे. कंपनी ने कभी भी मेंटेनेंस फुलफिल नहीं किया.
यह भी पढ़ें:
Punjab Farmer Protest: किसानों की सरकार के खिलाफ हुंकार, एक महीने के लिए बंद रहेंगे पंजाब के 10 जिलों के टोल प्लाजा