Hoshiarpur News: पंजाब के होशियारपुर में गुरु ग्रंथ साहिब से बेअदबी का आरोप, केस दर्ज
Hoshiarpur News Punjab: होशियारपुर के पुलिस उपाधीक्षक बिपिन कुमार के मुताबिक यह घटना गुरुद्वारा श्री गुर रविदास की है. पोटा गांव में पवित्र ग्रंथ के दो पृष्ठ को किसी तेज वस्तु से काट दिया गया है.
![Hoshiarpur News: पंजाब के होशियारपुर में गुरु ग्रंथ साहिब से बेअदबी का आरोप, केस दर्ज Punjab Hoshiyarpur Police registered FIR sacrilege of Guru Granth Sahib in Hoshiarpur Pota village Hoshiarpur News: पंजाब के होशियारपुर में गुरु ग्रंथ साहिब से बेअदबी का आरोप, केस दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/19/b54c250527f8e4eede812976fb37a6f01713496655118645_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hoshiarpur Crime News: पंजाब के होशियापुर जिले के पोटा गांव में स्थित एक गुरुद्वारे में सिखों के पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के दो पन्ने किसी नुकीली चीज से कटे हुए पाए गए. यह मामला सामने आने के बाद से क्षेत्र के लोगों में असंतोष का माहौल है. होशियारपुर पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुद्वारा श्री गुरु रविदास में हुई.
होशियारपुर के पुलिस उपाधीक्षक बिपिन कुमार ने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ के दौरान, दो ‘पाठी’ (पुजारियों) को पता चला कि ‘अंग’ (दो पृष्ठ) को किसी तेज वस्तु से काट दिया गया है. उन्होंने बताया कि एक अन्य ‘सरूप’ (गुरु ग्रंथ साहिब की प्रति) के निरीक्षण के बाद यह पाया गया कि एक पृष्ठ पर टेप चिपकाया गया है और कुछ अन्य पृष्ठों पर कटे के निशान थे.
गुरुद्वारा परिसर में नहीं लगे हैं सीसीटीवी कैमरा
पुलिस के मुताबिक गुरुद्वारा परिसर में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. उसने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इस घटना की जांच पुलिस कर रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)