Pathankot News: पंजाब (Punjab) के पठानकोट (Pathankot) में एक बार फिर से स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुल गई है. यहां महिला के अस्पताल के फर्श पर बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रशासन की तरफ से महिला को भर्ती नहीं किया गया और इसी बीच उसने वहां फर्श पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. आरोप यह भी लग रहा है कि अस्पताल प्रशासन की ओर से महिला को अमृतसर रेफर कर दिया गया था. इस बीच वहां जाने से पहले ही महिला की फर्श पर ही डिलिवरी हो गई.


महिला के पति ने अस्पताल के स्टाफ पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मंगलवार रात उसकी पत्नी को लेबर पेन होने के कारण 108 एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया, लेकिन स्टाफ की ओर से उसकी पत्नी को भर्ती न करके अमृतसर अस्पताल में रेफर कर दिया गया था. फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों ठीक है. इस मामले को लेकर पठानकोट के डिप्टी कमिश्नर हरबीर सिंह ने कहा, "मैंने सिविल सर्जन से संपर्क किया है और विवरण मांगा है, लेकिन मैं उत्तरों से संतुष्ट हूं. अगर कोई महिला अस्पताल में दाखिल हुई है तो उसकी देखभाल की जिम्मेदारी अस्पताल की होती है. मैंने जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."



ये भी पढ़ें- Punjab News: सीएम मान के आरोपों पर चन्नी का पलटवार, बोले- मैं गायब नहीं, ऑपरेशन के लिए अमेरिका में आया हूं


'स्टाफ ने टेस्ट करवाने के लिए कहा था'


वहीं अस्पताल के सीनियर मेडिकल सुपरिटेंडेंट सुनील चांद ने कहा है कि महिला के पास अल्ट्रासाउंड या दूसरे टेस्टों की कोई रिपोर्ट नहीं थी. स्टाफ ने महिला के पति को टेस्ट और अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए कहा था, लेकिन इसी दौरान महिला की डिलीवरी हो गई. आपको बता दें कि सिविल अस्पताल में रात के समय गर्भवती को भर्ती न करने के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं.


ये भी पढ़ें- Chandigarh News: चंडीगढ़ नगर निगम नया जनरेटर खरीदने के बजाए शिफ्टिंग में खर्च कर रहा 5 लाख रुपये, जानें क्या है पूरा मामला