Ludhiana Crime News: ट्रिपल मर्डर से दहला लुधियाना, पति-पत्नी और मां की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Punjab: लुधियाना में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. दूधवाले ने संदेह होने पर पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर तीन शव मिले.
![Ludhiana Crime News: ट्रिपल मर्डर से दहला लुधियाना, पति-पत्नी और मां की हत्या, जांच में जुटी पुलिस Punjab husband-wife and mother murder in Ludhiana police investigating Ludhiana Crime News: ट्रिपल मर्डर से दहला लुधियाना, पति-पत्नी और मां की हत्या, जांच में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/03/3db0c7b5ab1a63e40b679e3ea42b2d861688349436378584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ludhiana Triple Murder: पंजाब के लुधियाना में एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. यह सनसनीखेज वारदात सलेम टाबरी थाने के न्यू जनकपुरी में हुई. घटना का पता सुबह 10 बजे चला जब दूध देने वाला उनके घर आया. जब किसी ने दूध लेने के लिए दरवाजा नहीं खोला तो दूधवाले ने संदेह होने पर पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर तीन शव मिले, जिसमें दो उसी कमरे में बिस्तर पर और एक नीचे फर्श पर पड़े हुए थे.
मृतकों की पहचान चमन लाल, उनकी पत्नी सुरिंदर कौर और मां बचन कौर के रूप में हुई है. इनकी उम्र 70 से 90 साल के बीच है. जानकारी के अनुसार इनके बच्चे विदेश में रहते हैं. पड़ोसियों का कहना है कि परिवार के तीनों सदस्य कल पूरे दिन घर से बाहर नहीं निकले. ऐसे में माना जा रहा है कि यह हत्या पांच जुलाई की शाम को हुई है. आशंका जताई जा रही है कि हत्या गला दबाकर की गई है. इसके अलावा शवों पर चाकू के निशान भी मिले हैं. यह भी माना जा रहा है कि इस हत्या में किसी परिचित का हाथ हो सकता है.
गैस सिलेंडर भी खुला मिला
पुलिस ने बताया कि घर के अंदर सभी दरवाजे बंद थे. बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं है, इसलिए समझ नहीं आ रहा कि हत्यारा अंदर कैसे आया? इसके अलावा घर के अंदर गैस सिलेंडर भी खुला मिला. सलेमटाबरी पुलिस स्टेशन के एसएचओ हरजीत सिंह ने कहा कि, पुलिस घटना की जांच कर रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. हत्या के पीछे के कारणों की विभिन्न पहलुओं से जांच की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)