Punjab IAS Officers Suspended: पंजाब सरकार ने गुरुवार (31 अगस्त) को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रमुख सचिव स्तर के दो सीनियर आईएएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. दरअसल, दोनों सीनीयर आईएएस अधिकारियों पर ये कार्रवाई पंचायत विभाग को भंग करने के मामले में की गई है. निलंब के इस आदेश के बाद 1994 बैच के आईएसएस अधिकारी धीरेंद्र कुमार तिवारी, जो वर्तमान में वाटर सप्लाई, सैनिटेशन और फाइनेंशियल कमिश्नर के रुरल डेवलपमेंट और पंचायत विभाग में प्रमुख सचिव हैं, को चंडीगढ़ हेड क्वर्टर से अटैच कर दिया गया है. 


इसके अलावा 2009 बैच के आईएएस अधिकारी गुरप्रीत सिंह खैरा को भी निलंबित कर दिया गया है. गुरप्रीत सिंह खैरा वर्तमान में रुरल डेवलपमेंट और पंचायत विभाग विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थे.