Punjab IAS Transfer List: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने एक बार फिर आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. इस बार 25 आईएएस समेत 124 अधिकारियों का तबादला किया गया है. इससे पहले मान सरकार ने इसी महीने 38 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया था. 


मान सरकार के एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आलोक शेखर, अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस), जेल को सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यकों का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है, जबकि डीके तिवारी को एसीएस, परिवहन के रूप में तैनात किया गया है. वहीं राहुल भंडारी को प्रमुख सचिव, पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन का कार्यभार दिया गया है.


इसी तरह गृह सचिव आईएएस अधिकारी राहुल तिवारी को नए और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है, जबकि संदीप हंस को सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक के निदेशक रूप में तैनात किया गया है. संयम अग्रवाल को आयुक्त नगर निगम, बठिंडा और एचएस सूदन को विशेष सचिव, राजस्व के रूप में नियुक्त किया गया है.


इसके अलावा आदित्य उप्पा, जो पठानकोट के उपायुक्त हैं उन्हें आयुक्त, नगर निगम, पठानकोट का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. अभिजीत कपलिश को खान एवं भूविज्ञान विभाग का निदेशक और पंजाब विकास आयोग के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. नीरू कटियाल गुप्ता को पंजाब शहरी नियोजन एवं विकास प्राधिकरण की मुख्य प्रशासक नियुक्त किया गया है.


साथ ही रविंदर सिंह को उच्च शिक्षा विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है. अंकुरजीत सिंह को नगर निगम जालंधर का अतिरिक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है. चंद्रज्योति सिंह को ग्रामीण विकास विभाग का अतिरिक्त उपायुक्त नियुक्त किया गया है. आईएएस अधिकारी ओजस्वी को फरीदकोट का एडीसी जनरल नियुक्त किया गया है.


वहीं पंजाब सिविल सेवा के अधिकारियों में जी एस थिंडा, जसबीर सिंह, नवजोत कौर, बिक्रमजीत सिंह शेरगिल, रूपिंदरपाल सिंह, अमरबीर सिंह का भी तबादला किया गया है.


ये भी पढ़ें