Punjab News: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर पंजाब के सीएम भगवंत मान को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने एनएचआईए के अधिकारियों, ठेकेदार और उनके स्टाफ की सुरक्षा का मुद्दा उठाया है. अब इसको लेकर पंजाब के आईजीपी सुखचैन सिंह गिल का जवाब आया है. उन्होंने कहा कि हमने इस पर एसआईटी का गठन किया है और एफआईआर दर्ज कर दी गई है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नितिन गडकरी ने अपनी चिट्ठी में लिखा, 'पंजाब में NHAI के अधिकारी और ठेकेदार परेशान हो रहे हैं. पंजाब में 103 KM के 3263 करोड़ के प्रोजेक्ट बंद कर दिए गए हैं.'' सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इससे पहले पंजाब के पीडब्ल्यूडी मंत्री के साथ भी एक मीटिंग की थी.
पंजाब के आईजीपी ने दी यह जानकारी
पंजाब के आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने इस संबंध में मीडिया को बताया, ''सीएम इसकी समीक्षा कर रहे हैं. हमने एसआईटी का गठन किया है और एफआईआर दर्ज कर ली है. कानून-व्यवस्था की स्थिति कंट्रोल में है. ऐसी दो घटनाएं हुई हैं और अगर एनएचआईए को जरूरत पड़ी तो हम सुरक्षा प्रदान करेंगे.''
इंजीनियर को बुरी तरह से पीटा गया
नितिन गडकरी ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि जालंधर में एक ठेकेदार के इंजीनियर को बुरी तरह से मारा गया. एफआईआर दर्ज कर ली गई है लेकिन मामले में कठोर कार्रवाई की जरूरत है. वहीं, लुधियाना में ठेकेदार के प्रोजेक्ट कैम्प पर हमला किया गया. इंजीनियर को धमकी दी गई कि प्रोजेक्ट कैम्प और उनके स्टाफ को जिंदा जला दिया जाएगा.
राज्य सरकार से गडकरी ने की यह अपील
नितिन गडकरी ने राज्य सरकार से अपील की कि इस मामले में तत्काल कदम उठाए जाएं. एफआईआर दर्ज किए जाएं और हमलावरों पर कार्रवाई की जाए ताकि ऐसी घटनाएं फिर ना हों और एनएचएआई के अधिकारों में भरोसा बहाली हो सके. नितिन गडकरी ने हमले में घायल हुए इंजीनियर की फोटो भी चिट्ठी के साथ लगाई है जिसमें देखा जा सकता है कि इंजीनियर की दोनों आंखें सूज गई हैं और शरीर पर भी कई जगह चोट के निशान हैं.
ये भी पढे़ं- 'एक सोची-समझी साजिश के तहत...', नितिन गडकरी के आरोपों पर बोले पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा