Punjab Politics: पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर उठाया अवैध रेत खनन का मुद्दा, बोले- 'जो लोग सिस्टम को बदलने...'
Navjot Singh Sidhu News: पंजाब में अवैध रेत खनन को लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि लोक कल्याण और राज्य को बचाने के लिए संकेत देने वाली नई व्यवस्था के बीच लालच खड़ा है.
![Punjab Politics: पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर उठाया अवैध रेत खनन का मुद्दा, बोले- 'जो लोग सिस्टम को बदलने...' Punjab Illegal Sand Mining Issue Congress Leader Navjot Singh Sidhu Reaction Punjab Politics: पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर उठाया अवैध रेत खनन का मुद्दा, बोले- 'जो लोग सिस्टम को बदलने...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/17/7b6af13a1885de6209437df6c7c9248e1697534251871367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने बिना नाम लिए राज्य की आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर निशाना साधा है. सिद्धू ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि जो अपना पुराना परिचय भूलकर नए अस्तित्व की खोज में निकले, मार्ग उसे अपना ही लेता है, जो लोग हाल के दिनों में अवैध रेत खनन के सरगना थे, वे मुखबिर बनने की कोशिश कर रहे हैं, क्या डकैतों के पास नैतिक अधिकार है? विडंबना यह है कि जो लोग सिस्टम को बदलने आए थे, वे ही अब सिस्टम की निगरानी कर रहे हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा कि इन दोनों को वह परिवर्तन लाना होगा, जिसका उन्होंने पंजाब से वादा किया था. लोक कल्याण और पंजाब को बचाने के लिए संकेत देने वाली नई व्यवस्था के बीच लालच खड़ा है. सिद्धू अवैध रेत खनन का मुद्दा पहले भी उठा चुके हैं. सिद्धू की तरफ से कहा गया था कि राज्य सरकार अवैध रेत खनन को रोकने के लिए कुछ भी नहीं कर रही है. आप सरकार की ओर से विधानसभा चुनाव में अवैध रेत खनन का मुद्दा उठाया गया था. आप की तरफ से दावा किया था कि पंजाब में रेत माफिया 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करते हैं.
जो अपना पुराना परिचय भूलकर नये अस्तित्व की खोज में निकले मार्ग उसे अपना ही लेता है ! Those who were kingpins of illegal sand mining in the recent past are trying to be whistleblower s , do dacoits have the moral authority? The irony is that those who came to change the system are…
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) October 17, 2023 [/tw]
राज्यपाल भी पंजाब सरकार से मांग चुके हैं रिपोर्ट
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित की तरफ से मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर प्रदेश में हो रहे अवैध खनन को लेकर रिपोर्ट मांगी गई थी. इसके साथ ही राज्यपाल ने अवैध खनन गतिविधि, पुलिस पर विधायक की ओर से लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप और अवैध खनन में विधायक के करीबी रिश्तेदार की संलिप्तता के बारे में भी पंजाब सरकार से सवाल पूछा था.
यह भी पढ़ें: Kulbir Zira Arrested: 'पंजाब के CM का अहंकार अब...', कुलबीर जीरा की गिरफ्तारी पर प्रताप सिंह बाजवा का निशाना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)