Punjab News: पंजाब (Punjab)के लुधियाना (Ludhiana) जिले में देर रात कुत्तों ने एक बच्चे को निशाना बनाया. कुत्तों ने कई जगह बच्चे को काट लिया. बच्चे की चीख पुकार सुन कर क्षेत्र के पूर्व सरपंच हरिओम घर से बाहर निकले. उन्होंने देखा कि बच्चे को कुत्तों के झुंड ने जमीन पर पटक दिया है. इतना ही नहीं कुत्ते उसे नोंच रहे थे. हरिओम ने पहुंचकर कुत्तों से बच्चे की जान बचाई.
बच्चों में है डर का माहौल
ये घटना सराभा नगर थाने के न्यू सुंदर नगर इलाके की है. हरिओम ने बताया कि बच्चा घर से कुछ लेने गया था. कुछ दूरी पर कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. बच्चे को कई जगह कुत्तों के दांत लगे हैं. उसका प्राथमिक उपचार कर उसको परिजनों के पास भेज दिया गया है. पूर्व सरपंच हरिओम ने बताया कि कुत्तों के हमले से इलाके के बच्चों में डर का माहौल है. बच्चे घर से बाहर नहीं जा सकते. वहीं, इलाके के अन्य लोगों ने बताया कि ये कुत्ते पहले भी कई बार लोगों को काटने की कोशिश कर चुके हैं.
लोग प्रशासन से लगा रहे समस्या के समाधान की गुहार
लोग इस संबंध में कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है. उनकी मांग थी कि उनकी समस्या का समाधान किया जाए. ताकि बच्चे बिना किसी डर के गली में खेल सकें. स्थानीय लोगों का कहना है कि मादा कुत्ते आए दिन बच्चों को जन्म दे रही हैं. इससे इलाके में कुत्तों की संख्या काफी बढ़ रही है. इस क्षेत्र में कुत्तों की नसबंदी भी नहीं की जा रही है. यह निकट भविष्य में क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी समस्या पैदा कर सकता है.