Punjab: पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में लगातार 9 दिनों से हो रहे इजाफे के बाद, पंजाब और हरियाणा (Punjab and Haryana) के गाड़ी मालिकों को महंगाई की एक डोज लगने वाली है. क्योंकि जल्द ही पंजाब और हरियाणा के टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर टोल टैक्स (Toll Tax) की दरों में इजाफा होने वाला है. वहीं इस फैसले की खबर सुनते ही पंजाब के कृषि निकायों (Farm Bodies) ने राज्य के लोगों को परेशान करने के लिए इसे केंद्र की साजिश बताई है और इस फैसले के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन (Statewide Agitation) करने की धमकी दी है.


10 से 18 फीसद तक देना होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के जरिये जारी आदेशों के मुताबिक, आने वाले 1 अप्रैल से पंजाब में पंजाब में पटियाला और संगरूर सहित और हरियाणा के टोल प्लाजों पर 10 से 18 फीसद तक अतिरिक्त टोल टैक्स वसूला जायेगा. इस नए आदेश के लागू होने के बाद चंडीगढ़-पटियाला हाईवे के धरेरी जट्टन टोल प्लाजा पर सिंगल ट्रिप के लिए 45 रुपये अदा करने होंगे, जबकि कार, वैन या जीप से आने जाने के लिए 65 रुपये टोल टैक्स वसूले जाने की तैयारी है. 


वर्तमान टोल टैक्स की यह दरें सिंगल ट्रिप 40 रुपये और टू-वे ट्रिप के लिए 55 रुपये है. इसी कड़ी में मिनी बसों से 60 रुपये से 90 रुपये की जगह, नई दरों के लागू होने के बाद 70 रुपये से 105 रुपये तक भुगतान करना होगा. 


Petrol Diesel Price Today 30 March 2022: आज फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में लगी आग, पिछले 9 दिनों में 8वीं बार बढ़े दाम, जानें दिल्ली सहित अन्य राज्यों में क्या हैं नए रेट


टोल टैक्स के बढ़ने पर किसान नेताओं ने यह कहा
कीर्ति किसान यूनियन के उपाध्यक्ष देविंदर पूनिया ने बढ़े हुए टोल टैक्स को लेकर कहा कि, "एक साल से अधिक समय तक राज्य में टोल प्लाजा पर किये गए कृषि आंदोलन के बाद यह पंजाब और हरियाणा के लोगों दंडित करने की एक और चाल है, हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि, "किसान हितैषी होने का दावा करने वाली सरकारें, एक साल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए टोल प्लाजा पर दरों में बढ़ोतरी कर रही हैं. टैक्स बढ़ने से जरुरी वस्तु की कीमतों में इजाफा होना तय है."


ट्रिब्यून में छपी खबर के मुताबिक, संयुक्त किसान मोर्चा के एक सीनियर नेता ने कहा कि, "सरकार के इस फैसले से मुद्रास्फीति (Inflation) और बढ़ेगी क्योंकि, ईंधन और एलपीजी की कीमतों में इजाफा होने से आम आदमी का बजट पहले से ही बहुत प्रभावित हुआ है. राज्य सरकार को केंद्र के इस तरह के कदमों का विरोध करना चाहिए." 


NHAI के अधिकारियों का यह है कहना
इस बीच, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों ने कहा कि, "टोल प्लाज़ों पर टोल टैक्स की दरों में इजाफे को केंद्र ने मंजूरी दे दी है और यह 1 अप्रैल से लागू हो जायेगा."


यह भी पढ़ें:


Punjab: पंजाब में गेहूं की खरीद पर रूस-यूक्रेन युद्ध का असर, MSP से ऊपर बना हुआ है भाव