Punjab Insurance Cover: राज्यपाल ने निकाय कर्मचारियों के लिए लॉन्च किया बीमा कवर, परिवार को मिलेंगे 40 लाख रुपये
Punjab Insurance Cover: राज्यपाल ने कहा कि बीमा में लगभग 10,500 एमसी कर्मचारी शामिल होंगे, जिनमें नियमित के साथ संविदात्मक, आउटसोर्स, दैनिक वेतन भोगी, साथ ही समूह ए से समूह डी के कर्मचारी शामिल हैं.
![Punjab Insurance Cover: राज्यपाल ने निकाय कर्मचारियों के लिए लॉन्च किया बीमा कवर, परिवार को मिलेंगे 40 लाख रुपये Punjab Insurance Cover Governor Banwarilal Purohit Launched insurance cover for all civic body employees Punjab Insurance Cover: राज्यपाल ने निकाय कर्मचारियों के लिए लॉन्च किया बीमा कवर, परिवार को मिलेंगे 40 लाख रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/30/2218a57a6fa3d0e9f9d483c2a8ff88af1664521472950367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Insurance Cover: पंजाब (Punjab) के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित (Banwarilal Purohit) ने गुरुवार को सभी नगर निकाय कर्मचारियों के लिए बीमा कवर का तोहफा दिया. राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने नगर निकाय कर्मचारियों के लिए दुर्घटना और विकलांगता बीमा कवर लॉन्च किया. इससे हजारों नगर निकाय कर्मचारियों को दुर्घटना जैसी स्थिति में राहत मिलेगी. योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु या पूरी तरह से अपंग होने पर उनक परिवारों को 40 लाख रुपये दिए जाएंगे.
पंजाब एंड सिंध बैंक के सहयोग से शुरू की गई इस योजना को रानी लक्ष्मी बाई महिला भवन, सेक्टर 38-सी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया गया. इस मौके पर राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने कहा कि बीमा में लगभग 10,500 एमसी कर्मचारी शामिल होंगे, जिनमें न केवल नियमित बल्कि संविदात्मक, आउटसोर्स, दैनिक वेतन भोगी, साथ ही समूह ए से समूह डी के कर्मचारी शामिल हैं. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित निगम के कर्मचारियों और दूसरे लोगों को संबोधित करते हुए राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने कहा कि नगर निगम में कार्यरत लगभग 10500 कर्मचारियों और उनके परिवारों को इस तरह का संपूर्ण बीमा कवरेज प्रदान करने का लक्ष्य एक उत्कृष्ट कदम है.
ये भी पढ़ें- Punjab: पठानकोट में अस्पताल में गर्भवती महिला को भर्ती करने से किया इनकार, फर्श पर दिया बच्चे को जन्म
सभी कर्मचारियों के लिए खोले गए जीरो बैलेंस सैलरी अकाउंट
राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने इस नेक पहल के लिए पंजाब एंड सिंध बैंक को भी बधाई दी, जिसने इस तरह की पेशकश की है. उन्होंने कहा कि इससे एमसीसी के सभी कर्मचारियों को भारी लाभ होगा. वहीं एमसी कमिश्नर अनिंदिता मित्रा ने कहा कि इसके लिए सभी कर्मचारियों के लिए जीरो बैलेंस वेतन खाते खोले गए हैं. इस मौके पर सांसद किरण खेर, मेयर सरबजीत कौर, प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल, वरिष्ठ अधिकारी और पार्षद भी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- Punjab News: सीएम मान के आरोपों पर चन्नी का पलटवार, बोले- मैं गायब नहीं, ऑपरेशन के लिए अमेरिका में आया हूं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)