16th Punjab International Trade Expo:  पंजाब के अमृतसर में आज गुरूवार से 16वें पंजाब इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो की शुरूआत की जा रही है. इस एक्सपो का आयोजन पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और पंजाब सरकार करवा रही है. 16वें एक्सपो में में इस बार देश-विदेश के कई राज्यों से करीब 450 कारोबारी पहुंच रहे हैं. एक्सपो में स्थानीय एनजीओ के बच्चों को भी लाया जाएगा. 


सीएम भगवंत मान होंगे मुख्य अतिथि
12 दिसंबर तक चलने वाले इस 16वें पंजाब इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज मुख्य अतिथि है. पंजाब इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो में छह देशों के कारोबारी शामिल होंगे, जिसमें अफगानिस्तान, इजिप्ट, ईरान, थाईलैंड, टर्की और पाकिस्तान भी शामिल है. इस एक्सपो में पाकिस्तान को शामिल कर एक बार फिर रिश्तों में मिठास घोलने का काम किया जाएगा. पाकिस्तान करीब पांच साल बाद इस एक्सपो में शामिल होने वाला है.


15 सालों से पंजाब सरकार कर रही है मेजबानी
अमृतसर जिले के डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन ने औपचारिक रूप से पायटैक्स शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा कि अमृतसर और आसपास के जिलों के लोग पिटैक्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जहां उन्हें एक ही छत के नीचे अलग-अलग उत्पाद मिलेंगे और उद्योग के क्षेत्र में अमृतसर का ग्राफ भी ऊंचा होगा. पंजाब सरकार इस कार्यक्रम का आयोजन पिछले 15 सालों से कर रही है इस बार 16वें एक्सपो की मेजबानी के लिए भी सरकार ने बड़े स्तर पर तैयारियां की है. 
डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन ने कहा कि पिछले 15 सालों के दौरान पेटेक्स ने ना केवल पंजाब में बल्कि विदेशों में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है.पंजाब को इस एक्सपो से औद्योगिक क्षेत्र में काफी फायदे की उम्मीद है. पंजाब में इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और प्रदेश में पंजाब का ग्राफ बढ़ेगा. वहीं विदेशों में भी पंजाब अपनी एक नई पहचान कायम करेगा.  


यह भी पढ़ें: Punjab News: पंजाबी गायक बब्बू मान से मानसा में हो रही है पूछताछ, जानिए क्या है मामला