Punjab DGP: आम आदमी पार्टी की सरकार ने आईपीएस गौरव यादव को पंजाब का कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया है. गौरव यादव को वीके भावरा के दो महीने की लंबी छुट्टी पर जाने के कारण अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. वहीं वीके भावरा ने केंद्र में सेवा देने की इच्छा जाहिर की है. भावरा इस संबंध में केंद्र व राज्य सरकार को पत्र भी लिख चुके हैं. गौरव यादव मूलरुप से उत्तप प्रदेश के जौनपुर जिले के रहने वाले हैं. यादव 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. भगवंत मान ने सीएम पद मिलने के बाद यादव को अपना विशेष प्रधान सचिव नियुक्त किया था. गौरव यादव पंजाब पुलिस में अलग-अलग पदों पर काम कर चुके हैं.
वीके भावरा आज से दो महीने की छुट्टी पर
दरअसल पंजाब के मौजूदा डीजीपी वीके भावरा आज से दो महीने की लंबी छुट्टी पर जाएंगे. उन्होंने पंजाब सरकार से केंद्र में भी भेजने का अनुरोध किया है. जब तक पंजाब के नए डीजीपी की नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक गौरव यादव ही कार्यभार संभालेंगे.
सरकार डीजीपी भावरा के कामकाज से खुश नहीं
बताया जा रहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार डीजीपी भावरा के कामकाज से खुश नहीं है. वहीं मूसेवाला की हत्या के बाद से राज्य सरकार भावरा से नाराज चल रही है. पंजाब में आप पार्टी के सत्ता में आने के बाद कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी पार्टी ने सरकार को घेर रखा है.
य़ह भी पढें
Punjab News: सीएम भगवंत मान ने मक्का किसानों को दी राहत, पंजाब सरकार ने मुआवजे पर किया बड़ा ऐलान