Chandigarh News: त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से अब तक IRCTC ने वाट्सऐप चैटबॉट नंबर जारी किया है, जिससे यात्री अपना पीएनआर स्टेटस और रियल टाइम ट्रेन डिटेल को वाट्सऐप पर ट्रैक कर सकते हैं. यह नया फीचर मुंबई स्थित स्टार्ट-अप रेलोफी ने पेश किया है. इस फीचर की मदद से  यात्रियों को उनके वाट्सऐप पर सिर्फ एक टैप में अपनी यात्रा को ट्रैक करने की अनुमति मिलेगी. इसकी मदद से आप ट्रेन स्टेटस या दूसरी ट्रेनों के डिटेल्स कुछ ही सेकंड में अपने वाट्सऐपर पर प्राप्त कर पाएंगे.



अब मिनटों में पता करें पीएनआर स्टेटस


वाट्सऐप चैटबॉट पीएनआर स्टेटस, लाइव ट्रेन स्टेटस, पिछले रेलवे स्टेशनों का विवरण, आगामी स्टेशनों और अन्य ट्रेन यात्रा विवरण हासिल करने के काम आता है. ट्रेन की स्थिति जानने के लिए आपको चैटबॉट में 10 अंकों का पीएनआर नंबर दर्ज करना होगा, इसके बाद तुरंत आपके मोबाइल पर इसकी जानकारी निकलकर आ जाएगी. ट्रेन का स्टेटस जानने के लिए 139 पर भी डायल कर सकते हैं.


यात्रा के दौरान ऐसे कर सकते हैं खाना ऑर्डर
आईआरसीटीसी की जूप ऐप के माध्यम से यात्री यात्रा करते समय खाना भी ऑर्डर कर सकते हैं. जूप का उपयोग ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने के लिए वाट्सएप चैटबॉट नंबर   का उपयोग कर सकते हैं. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए वाट्सऐप चैटबॉट नंबर शुरू किया गया है.


वाट्सऐप पर पीएनआर स्टेटस और लाइव ट्रेन स्टेटस ऐसे चेक करें
सबसे पहले अपने मोबाइल में  वाट्सऐप चैटबॉट नंबर 9881193322 को सेव करें. इसके बाद वाट्सऐप खोलें और अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट को रिफ्रेश करें. फिर रेलोफी की चैट विंडो सर्च करें और खोलें. इसके बाद अपना 10 अंकों का पीएनआर नंबर दर्ज करें और इसे सैंड कर दें.इसके तुरंत बाद आपके मोबाइल पर ट्रेन से संबंधित सारा विवरण आ जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Railway News: पंजाब के रास्ते जानें वाली इन 25 ट्रेनों को लीज पर देगी रेलवे, नीलामी के बाद हो जाएंगी प्राइवेट