Punjab News: सिंचाई घोटाले में पूर्व आईएएस अधिकारी केबीएस सिद्धू को विजिलेंस ने फिर पूछताछ के लिए किया तलब
एक हजार करोड़ के सिंचाई घोटाले के मामले में पूर्व आईएएस केबीएस सिद्धू को एक बार विजिलेंस टीम ने पूछताछ के लिए तलब किया है. पूछताछ के लिए एक नई टीम भी बनाई गई है.
Punjab News: बीजेपी और अकाली दल के गठबंधन सरकार के दौरान एक हजार करोड़ के घोटाले की जांच विजिलेंस टीम ने एक बार फिर तेज कर दी है.पिछले दिनों बनाई गई एक स्पेशल टीम घोटाले से संबंधित 12 फाइलों का रिव्यू करने में जुटी हुई है.
अधिकारियों से पूछताछ के लिए विशेष टीम का गठन
जिसके बाद एक पूर्व मंत्री और तीन आईएएस अधिकारी जिनपर घोटाले का आरोप लगा है उनसे पूछताछ की जाएगी. घोटाले के मुख्य आरोपी गुरिंदर सिंह उर्फ भापा से पूछताछ के बाद ही पूर्व मंत्री और तीन आईएएस अधिकारी रडार पर आए है. इन अधिकारियों से पूछताछ के लिए भी एक टीम का गठन किया गया वो टीम ही अब इनसे पूछताछ करेगी.
गठबंधन सरकार के दौरान इन अधिकारियों की रही है अहम भूमिका
इन तीन अधिकारियों में से एक अधिकारी जो विजिलेंस की रडार पर है. सूत्रों का कहना है कि वो अधिकारी केबीएस सिद्धू है जिसे सोमवार को तलब किया गया है. इनमें से एक अधिकारी काहन सिंह पन्नू और सर्वेश कौशल है. इन तीनों अफसरों की बीजेपी और अकाली दल के गठबंधन सरकार के दौरान अहम भूमिका रही है.
वही आपको बता दें कि पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने विजिलेंस ब्यूरो पंजाब को 8 फरवरी तक केबीएस सिद्धू के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया था. वहीं अब एक बार फिर केबीएस सिद्धू की मुश्किलें बढ़ने वाली है. इससे पहले भी केबीएस सिद्धू को विजिलेंस ब्यूरो ने पूछताछ के लिए 13 दिसंबर को समन जारी किया था. इस समन के खिलाफ केबीएस सिद्धू पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट भी गए थे. उनका कहना था कि इस मामले की जांच जब पहले हुई थी वो मोहाली कोर्ट में चालान भी पेश कर चुके है. ऐसे में सिर्फ मुख्य आरोपी के बयान के बाद फिर दर्ज किया गया. केस में चालान पेश करने के बाद दोबारा जांच सही नहीं है.
यह भी पढ़ें: Punjab News: सुखबीर सिंह बादल का बड़ा बयान, पंजाब में बढ़ती गैंगस्टरों की संख्या के लिए सीएम भगवंत मान जिम्मेदार